ETV Bharat / state

भागलपुर में फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज

Bhagalpur News: भागलपुर के मध्य विद्यालय उर्दू बाजार स्कूल में फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन पूरे मामले को लेकर लापरवाह बना रहा. जब पुलिस पहुंची तब जाकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बतायी जाती है.

भागलपुर में फाइलेरिया की दवा खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार, मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज
भागलपुर में फाइलेरिया की दवा खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार, मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 6:33 PM IST

देखें वीडियो

भागलपुर: जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार ठाकुरबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय उर्दू बाजार स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ दर्जनों बच्चों की तबीयत खराब हो गई. दरअसल बच्चों को फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के बाद दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

फाइलेरिया औएल्बेंडाजोल की दवा खाने से कई बच्चे बीमार: सभी बीमार बच्चों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही अभिभावकों को मिली, सभी स्कूल पर टूट पड़े और काफी आक्रोशित दिखे. देखते ही देखते विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा.

स्कूल में मचा हड़कंप: बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में चिकित्सक भी लगे हुए हैं. कई बच्चों ने खुद से कहा कि स्कूल में फाइलेरिया की दवा दी गई थी. उसके बाद हम लोग बीमार हुए हैं. स्कूल के कई अभिभावकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कहीं से सही नहीं है.

"हम लोगों को फाइलेरिया की दवा स्कूल में दी गई. तब से हम लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के बाद अब हम लोग सहज महसूस कर रहे हैं."- बीमार छात्र

"फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार हो गए हैं. शिक्षक इस पर विशेष संज्ञान नहीं ले रहे थे. जब पुलिस प्रशासन विद्यालय पहुंची तब सारे बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया है."- अभिभावक

"बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई. कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. भूखे पेट में दवा खाने या कृमि अधिक होने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी होगी."- उत्तम कुमार,एसडीएम

'बच्चों की स्थिति सामान्य' -सीटीएसपी: इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भागलपुर सीटीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. सभी बच्चे मायागंज अस्पताल में इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार दिवस: स्टॉल पर खाने के बाद 150 से अधिक बच्चे बीमार, PMCH में 11 भर्ती, अस्थाई अस्पताल में 60 इलाजरत

देखें वीडियो

भागलपुर: जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार ठाकुरबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय उर्दू बाजार स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ दर्जनों बच्चों की तबीयत खराब हो गई. दरअसल बच्चों को फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई थी. दवा खाने के बाद दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

फाइलेरिया औएल्बेंडाजोल की दवा खाने से कई बच्चे बीमार: सभी बीमार बच्चों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही अभिभावकों को मिली, सभी स्कूल पर टूट पड़े और काफी आक्रोशित दिखे. देखते ही देखते विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा.

स्कूल में मचा हड़कंप: बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में चिकित्सक भी लगे हुए हैं. कई बच्चों ने खुद से कहा कि स्कूल में फाइलेरिया की दवा दी गई थी. उसके बाद हम लोग बीमार हुए हैं. स्कूल के कई अभिभावकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कहीं से सही नहीं है.

"हम लोगों को फाइलेरिया की दवा स्कूल में दी गई. तब से हम लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के बाद अब हम लोग सहज महसूस कर रहे हैं."- बीमार छात्र

"फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार हो गए हैं. शिक्षक इस पर विशेष संज्ञान नहीं ले रहे थे. जब पुलिस प्रशासन विद्यालय पहुंची तब सारे बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया है."- अभिभावक

"बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई. कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. भूखे पेट में दवा खाने या कृमि अधिक होने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी होगी."- उत्तम कुमार,एसडीएम

'बच्चों की स्थिति सामान्य' -सीटीएसपी: इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भागलपुर सीटीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. सभी बच्चे मायागंज अस्पताल में इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार दिवस: स्टॉल पर खाने के बाद 150 से अधिक बच्चे बीमार, PMCH में 11 भर्ती, अस्थाई अस्पताल में 60 इलाजरत

Last Updated : Feb 10, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.