ETV Bharat / state

यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान गायब रहे कांग्रेस के कई बड़े स्टार प्रचारक, जानें किसने दिया पार्टी को गच्चा - Star campaigners of Congress - STAR CAMPAIGNERS OF CONGRESS

कांग्रेस के कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरे चुनाव में स्टार प्रचारक होने के बाद भी एक भी कैंपेन में शामिल नहीं हुए. यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान 40 स्टार प्रचारको में से केवल एक चौथाई ही प्रचार के दौरान दिखायी दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 3:58 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुए है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में गठबंधन में कांग्रेस को पूरे उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना था. 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक को की लिस्ट में शामिल किया था. लेकिन मैदान में केवल एक चौथाई नेता ही सक्रिय दिखाई दिए. सात चरणों के चुनाव प्रचार हो जाने के बाद भी प्रत्याशियों को कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के दर्शन तक नहीं हुए जिन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक तक बनाया था.

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस ने स्टार प्रचारक को में पार्टी ने राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के उन नेताओं को भी शामिल किया. जिनकी संगठन या किसी संवैधानिक पद पर रहने से जनता में पहुंचना आसान था. चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने तो जमकर चुनाव प्रचार में पसीना बहाया. लेकिन किसी न किसी वजह से अनइनस्टॉल प्रचारक अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहे.

इनके अलावा पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को यूपी के कई जिलों में प्रचार के लिए सक्रिय किया था. इसके उलट कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को चुनाव प्रचारको की लिस्ट में तो शामिल किया गया पर अपेक्षाकृत उनकी सक्रियता उस हिसाब से नहीं दिखी.

कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरे चुनाव प्रचार के दौरान निष्क्रिय रहे: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के साथ चरणों के चुनाव प्रचार के लिए हर करीब चार बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इन सभी लिसन में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अलावा प्रदेश स्तर के नेताओं को भी रखा गया था. विशेष तौर पर यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को इस लिस्ट में जरूर शामिल किया गया था. सभी स्टाफ प्रचार को की जितनी लिस्ट जारी हुई है. उसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, डॉक्टर निर्मल खत्री, अजय कुमार लल्लू और बृजलाल खाबरी जैसे नेता हर बार लिस्ट में स्टार प्रचारक को की सूची में शामिल थे.

पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को हरियाणा के गुरुग्राम से टिकट दे दिया वह अपने चुनाव में व्यस्त हो गए. जिस कारण वह स्टार प्रचारक होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए नहीं आये. वही लिस्ट में शामिल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के बारे में बताया गया कि वह अस्वस्थ है और वह चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं हो पाए. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे. तो वह बनारस लोकसभा सीट पर ज्यादा सक्रिय रहे, जिस कारण वह अन्य सीटों पर अपेक्षाकृत कम समय ही दे पाए.

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद प्रदेश के चुनाव प्रचार में उतने सक्रिय नहीं दिखे वह अंतिम चरण में वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के चुनावी सभा में जरूर मंच पर दिखाई दिए थे. वही बृजलाल खाबरी बुंदेलखंड में झांसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के हुए चुनावी सभा में वह भी मंच पर दिखे व वही तक सीमित रहे.

इसी तरह स्टार प्रचारक बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी झांसी से लोकसभा प्रत्याशी होने के कारण अपनी लोकसभा में ही चुनाव में सक्रिय रहे और वह अन्य सीटों पर प्रचार करने के लिए नहीं जा सके. जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सक्रियता पूरे प्रदेश में देखने को कम ही मिली हालांकि वह महाराजगंज में पार्टी के विधायक वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में अंतिम दिनों में चुनाव प्रचार करते देखे गए.

यूपी प्रभारी ने सबसे अधिक जिम्मेदारी संभाली: चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने सबसे अधिक सक्रियता दिखाया. उन्होंने न केवल पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सभी 17 लोकसभा सीटों पर जाकर प्रचार किया. बल्कि उन्होंने सभी 80 लोकसभा सीटों पर गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए भी चुनाव में समन्वय बैठाने के लिए हर एक लोकसभा सीट पर जाकर बैठक कर चुनाव प्रबंधन को संभाला. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों वीरेंद्र चौधरी, सदल प्रसाद, राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा जैसे नेताओं के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

वहीं पार्टी प्रत्याशियों को संघात्मक मदद प्रदेश प्रभारी व शहर प्रदेश प्रभारी से मिली तो चुनाव में जनसभाओं या रोड शो के मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन मिला स्टार प्रचारको की सूची में शामिल कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत भी कई सीटों पर जाकर पार्टी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है.
ये भी पढ़ें- मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पत्नी ने छोड़ा घर, रिश्ता टूटने की कगार पर... जानिए पूरा मामला - Agra Family Counseling Center

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुए है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में गठबंधन में कांग्रेस को पूरे उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना था. 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक को की लिस्ट में शामिल किया था. लेकिन मैदान में केवल एक चौथाई नेता ही सक्रिय दिखाई दिए. सात चरणों के चुनाव प्रचार हो जाने के बाद भी प्रत्याशियों को कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के दर्शन तक नहीं हुए जिन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक तक बनाया था.

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस ने स्टार प्रचारक को में पार्टी ने राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के उन नेताओं को भी शामिल किया. जिनकी संगठन या किसी संवैधानिक पद पर रहने से जनता में पहुंचना आसान था. चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने तो जमकर चुनाव प्रचार में पसीना बहाया. लेकिन किसी न किसी वजह से अनइनस्टॉल प्रचारक अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहे.

इनके अलावा पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को यूपी के कई जिलों में प्रचार के लिए सक्रिय किया था. इसके उलट कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को चुनाव प्रचारको की लिस्ट में तो शामिल किया गया पर अपेक्षाकृत उनकी सक्रियता उस हिसाब से नहीं दिखी.

कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूरे चुनाव प्रचार के दौरान निष्क्रिय रहे: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के साथ चरणों के चुनाव प्रचार के लिए हर करीब चार बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इन सभी लिसन में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अलावा प्रदेश स्तर के नेताओं को भी रखा गया था. विशेष तौर पर यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को इस लिस्ट में जरूर शामिल किया गया था. सभी स्टाफ प्रचार को की जितनी लिस्ट जारी हुई है. उसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, डॉक्टर निर्मल खत्री, अजय कुमार लल्लू और बृजलाल खाबरी जैसे नेता हर बार लिस्ट में स्टार प्रचारक को की सूची में शामिल थे.

पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को हरियाणा के गुरुग्राम से टिकट दे दिया वह अपने चुनाव में व्यस्त हो गए. जिस कारण वह स्टार प्रचारक होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए नहीं आये. वही लिस्ट में शामिल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के बारे में बताया गया कि वह अस्वस्थ है और वह चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं हो पाए. वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे. तो वह बनारस लोकसभा सीट पर ज्यादा सक्रिय रहे, जिस कारण वह अन्य सीटों पर अपेक्षाकृत कम समय ही दे पाए.

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद प्रदेश के चुनाव प्रचार में उतने सक्रिय नहीं दिखे वह अंतिम चरण में वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के चुनावी सभा में जरूर मंच पर दिखाई दिए थे. वही बृजलाल खाबरी बुंदेलखंड में झांसी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के हुए चुनावी सभा में वह भी मंच पर दिखे व वही तक सीमित रहे.

इसी तरह स्टार प्रचारक बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी झांसी से लोकसभा प्रत्याशी होने के कारण अपनी लोकसभा में ही चुनाव में सक्रिय रहे और वह अन्य सीटों पर प्रचार करने के लिए नहीं जा सके. जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सक्रियता पूरे प्रदेश में देखने को कम ही मिली हालांकि वह महाराजगंज में पार्टी के विधायक वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में अंतिम दिनों में चुनाव प्रचार करते देखे गए.

यूपी प्रभारी ने सबसे अधिक जिम्मेदारी संभाली: चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने सबसे अधिक सक्रियता दिखाया. उन्होंने न केवल पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सभी 17 लोकसभा सीटों पर जाकर प्रचार किया. बल्कि उन्होंने सभी 80 लोकसभा सीटों पर गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए भी चुनाव में समन्वय बैठाने के लिए हर एक लोकसभा सीट पर जाकर बैठक कर चुनाव प्रबंधन को संभाला. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों वीरेंद्र चौधरी, सदल प्रसाद, राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा जैसे नेताओं के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

वहीं पार्टी प्रत्याशियों को संघात्मक मदद प्रदेश प्रभारी व शहर प्रदेश प्रभारी से मिली तो चुनाव में जनसभाओं या रोड शो के मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन मिला स्टार प्रचारको की सूची में शामिल कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत भी कई सीटों पर जाकर पार्टी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है.
ये भी पढ़ें- मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पत्नी ने छोड़ा घर, रिश्ता टूटने की कगार पर... जानिए पूरा मामला - Agra Family Counseling Center

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.