भोजपुर : बिहार के आरा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक के बाद एक विद्यालय के बच्चे बीमार होने लगे. लगभग 40 से 50 बच्चे बीमार हो गए. स्कूल के साथ-साथ पूरे गांव और जिले में हाहाकार मचने लगा. घटना चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई है. चांदी थाना की मदद से पुलिस की गाड़ी से बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराने पहुंची. कुछ बच्चों को कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भर्ती कराया गया है.
फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार : फाइलेरिया की दवा खाकर बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हो रही थी. स्कूल में लगतार दर्जनों बच्चे एक साथ उल्टी करने लगे. जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया. सदर अस्पताल में बीमार बच्चों को भर्ती कराया गया है, जिनकी संख्या 39 है और पांच बच्चों को कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बच्चों को कराया गया भर्ती : सदर अस्पताल में बच्चों के साथ परिजनों के बीच चीख पुकार मची रही. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक और अस्पताल प्रबन्धक शशिकांत सदर अस्पताल में पहुंच बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में जुट गए. वहीं, शिक्षा विभाग के तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन भी सदर अस्पताल पहुंच बच्चों का हालचाल लिए.
''फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में 2 साल से ऊपर के बच्चों को दावा खिलाया जा रहा है, लेकिन यहां बिना खाना खिलाये बच्चों को खाली पेट दवा खिला दिया गया. जिससे बच्चों की तबीयत खराब हुई है. परिजनों को घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. सब कुछ नियंत्रण में है. अब बच्चे ठीक होने लगे हैं. बस कुछ ही देर में यहां से बच्चों को छोड़ भी दिया जायेगा.''- शिवेन्द्र सिन्हा, सिविल सर्जन, भोजपुर
क्या बोले सिविल सर्जन : दवा खाने से बीमार बच्चों का इलाज करवा रहे सिविल सर्जन शिवेंद्र सिन्हा ने बताया कि कई बच्चों के बीमार होने की खबर मिली तो सदर अस्पताल पहुंचकर निगरानी में इलाज करवा रहे हैं. सभी सरकारी स्कूलों में 2 साल से ऊपर के बच्चों को दवा खिलाई जा रही है. कुछ बच्चे खाली पेट होने की वजह से परेशानी हुई लेकिन दिक्कत की बात नहीं है.
''फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार हुए है. सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं. डॉक्टरों की टीम के मौजूदगी में सदर अस्पताल में सबका इलाज करवाया जा रहा है. सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं. स्कूल प्रसाशन की लापरवाही है या किसकी गलती है हम जांच करवायंगे.''- अहसन, जिला शिक्षा अधिकारी
ये भी पढ़ें-
- किशनगंज : मिड डे मील में छिपकली का बच्चा, 59 बच्चे बीमार, अभिभावकों में कोहराम - Lizard in MDM
- मिड डे मील में मिला जहर की पोटली, खाते ही उल्टी करने लगे छात्र, सात बच्चे बीमार - Bihar Mid Day Meal
- बगहा में आयरन की गोली से मचा हड़कंप : 50 बच्चे पेट दर्द से तड़पते हुए अस्पताल में भर्ती, शिक्षकों से भिड़े परिजन - Bagaha school Children ill