ETV Bharat / state

आरा में फूड पॉइजनिंग, एक ही दुकान से जलेबी खाने से 40 से ज्यादा लोग बीमार - FOOD POISONING IN ARRAH

आरा में फूड पॉइजनिंग के कारण 40 से ज्यादा लोगों की तबीयत बीगड़ गई है. सभी को जलेबी खाने के बाद भर्ती कराया गया है.

Food Poisoning In Arrah
आरा में फूड पॉइजनिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 9:31 AM IST

आरा: बिहार के आरा में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. शहर के पूर्वी रमना मैदान रोड, हनुमान मंदिर के पास स्थित एक दुकान से बुधवार की देर शाम जलेबी खाने के बाद करीब 40 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी का इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जलेबी खाने के कुछ घंटों के बाद से लोगों के पेट में दर्द, उलटी, दस्त, बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत आने लगी.

जलेबी की दुकान को किया गया सील: जानकारी मिलते ही फूड विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकान पर छापेमारी की. वहां से जलेबी और तेल को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. नमूना संग्रह कर जांच को भेजा जाएगा, साथ ही अस्थाई जलेबी की दुकान को सील भी कर दिया गया है.

लगाई जाती है अस्थाई जलेबी दुकान: पुलिस के अनुसार आरा के रमना मोड़ पर बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार की दुकान कई सालों से दशहरा से लेकर गंगा स्नान तक लगती है. इस अस्थाई दुकान पर जलेबी खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटती है. यहीं की जलेबी खाकर कई लोग बीमार हो गए. बता दें कि यहां घंटों इंतजार करने के बाद जलेबी मिल पाती है. इस दुकान पर काफी दूर-दूर से लोग जबेली खाने के लिए आते हैं.

"डॉक्टरों के मुताबिक मामला फूड पॉइजनिंग का है. 40 से ज्यादा लोग बीमार है. शहर के बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार का पूर्वी रमना रोड, चरपुलवा के पास एक जलेबी की दुकान है. दशहरा के समय से ही यह दुकान संचालित हो रही थी. सभी पीड़ितों ने उसी दुकान की जलेबी खाई थी, जिसके बाद वो बीमार पड़ गए. दुकान को सील कर दिया गया है."-विपिन बिहारी, पुलिस

पढ़ें-मोतिहारी में आयरन टेबलेट खाने से स्कूली बच्चे बीमार, अभिभावकों ने किया हंगामा

आरा: बिहार के आरा में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. शहर के पूर्वी रमना मैदान रोड, हनुमान मंदिर के पास स्थित एक दुकान से बुधवार की देर शाम जलेबी खाने के बाद करीब 40 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी का इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जलेबी खाने के कुछ घंटों के बाद से लोगों के पेट में दर्द, उलटी, दस्त, बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत आने लगी.

जलेबी की दुकान को किया गया सील: जानकारी मिलते ही फूड विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकान पर छापेमारी की. वहां से जलेबी और तेल को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. नमूना संग्रह कर जांच को भेजा जाएगा, साथ ही अस्थाई जलेबी की दुकान को सील भी कर दिया गया है.

लगाई जाती है अस्थाई जलेबी दुकान: पुलिस के अनुसार आरा के रमना मोड़ पर बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार की दुकान कई सालों से दशहरा से लेकर गंगा स्नान तक लगती है. इस अस्थाई दुकान पर जलेबी खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटती है. यहीं की जलेबी खाकर कई लोग बीमार हो गए. बता दें कि यहां घंटों इंतजार करने के बाद जलेबी मिल पाती है. इस दुकान पर काफी दूर-दूर से लोग जबेली खाने के लिए आते हैं.

"डॉक्टरों के मुताबिक मामला फूड पॉइजनिंग का है. 40 से ज्यादा लोग बीमार है. शहर के बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार का पूर्वी रमना रोड, चरपुलवा के पास एक जलेबी की दुकान है. दशहरा के समय से ही यह दुकान संचालित हो रही थी. सभी पीड़ितों ने उसी दुकान की जलेबी खाई थी, जिसके बाद वो बीमार पड़ गए. दुकान को सील कर दिया गया है."-विपिन बिहारी, पुलिस

पढ़ें-मोतिहारी में आयरन टेबलेट खाने से स्कूली बच्चे बीमार, अभिभावकों ने किया हंगामा

Last Updated : Nov 7, 2024, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.