मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बारात से लौट रही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा. वहीं, गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को गेट तोड़कर बाहर निकाला गया.
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में 5 की मौत: घटना जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के समीप की है. गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे. सभी मृतक रुन्नीसैदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची है. जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक की गाड़ी ड्राइव करने के दौरान आंख लग गई और गाड़ी सामने खड़ी ट्रक से जा टकरायी. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
मंगलवार को बारात निकले थे: घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही दिनेश धांगर के बेटे की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए करीब 100 लोग गए थे. गाड़ी की संख्या 7 थी. सभी लोग मंगलवार को बारात निकले थे.
"बारात पश्चिम चंपारण के चकिया गई थी. वहां से देर रात लौटने लगे. लौटने के दौरान रामपुर हरी थाना के समीप हाईवे पर ट्रक से गाड़ी टकरा गई. चालक को अचानक से नींद आ गई थी. इसी में घटना हो गई."- मृतक की पत्नी
एक ही गांव के सभी मृतक: पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है. गंभीर रूप से घायलों को भी बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. क्षतिग्रस्त बोलेरो को जब्त कर थाने लाया गया है. मृतकों की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर के बालगढ़ निवासी 40 वर्षीय चालक सोहन महतो, 50 वर्षीय विपिन महतो, 30 वर्षीय प्रद्युमन धांगर, 40 वर्षीय इंद्रकुमार धांगर व 32 वर्षीय कारी धांगर के रूप में की गई है.
"घटना में 4 लोगों की मौत हुई है. करीब 9 लोग घायल थे. एक की स्थिति नाजुक थी. उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के परिजन के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- रविंद्र कुमार सिंह, दारोगा,रामपुर हरी थाना
ये भी पढ़ें
रोहतास में भीषण सड़क हादसा, 4 महिलाओं की मौत, सात लोग घायल
बिहार में बड़ा हादसा, बारात जा रहा डीजे लदा पिकअप बिजली के खंभा से टकराया, तीन युवकों की मौत