ETV Bharat / sports

Asian Women Hockey Championship: आज भारत और साउथ कोरिया के बीच मुकाबला

राजगीर में महिला हॉकी चैंपियनशिप में जापान और कोरिया के बीच खेला गया पहला मैच ड्रा रहा. आज भारत बनाम साउथ कोरिया में मुकाबला होगा.

Hockey Championship In Rajgir
महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 12, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 2:08 PM IST

नालंदा: बिहार के राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 कई टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. आज तीन मैच होंगे, जिसमें 6 देशों की टीम आमने सामने होगी. सोमवार से शुरू हुए मैच में पहले दिन के मुकाबले में जापान और कोरिया के बीच का पहला मैच दो-दो पर ड्रॉ रहा. मैच के बाद जापान की कप्तान ने बताया कि उनकी टीम को ठहरने के लिए काफी दूर स्थान दिया गया है, जिससे आने-जाने में थकान महसूस हो रही है. कोरिया की कप्तान ने राजगीर के हॉकी ग्राउंड की तारीफ करते हुए कहा कि यहां खेलना बेहतरीन अनुभव रहा.

पहले दिन भारत ने मारी बाजी: बता दें कि इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एशिया की 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. बीते दिन मलेशिया के साथ भारत का मैच हुआ. जिसमें भारत ने 4 अंकों से बाजी मार ली है. नवंबर 11 से 20 तक चलने वाले इस मुकाबले में भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड ने भाग लिया है.

चीन ने बनाया थाईलैंड पर दबदबा: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टूर्नामेंट का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. दूसरा मुकाबला चीन और थाईलैंड के बीच हुआ, जिसमें चीन ने 15-0 से थाईलैंड पर जीत दर्ज की. जिसमें चीन ने पहले राउंड में 3 गोल दाग दबदबा बनाएं रखा. इस मैच को लेकर नालंदा सहित बिहार के दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला.

क्या है आज का शेड्यूल: महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच थाईलैंड बनाम जापान, दूसरा चीन बनाम मलेशिया और तीसरा भारत बनाम दक्षिण कोरिया का होगा. सभी मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 10, वन और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं आईपीआरडी के सभी सोशल साइट्स और इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

पढ़ें-राजगीर में महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी मैचों का बदला शेड्यूल, जानें कब शुरू होगा मैच?

नालंदा: बिहार के राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 कई टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. आज तीन मैच होंगे, जिसमें 6 देशों की टीम आमने सामने होगी. सोमवार से शुरू हुए मैच में पहले दिन के मुकाबले में जापान और कोरिया के बीच का पहला मैच दो-दो पर ड्रॉ रहा. मैच के बाद जापान की कप्तान ने बताया कि उनकी टीम को ठहरने के लिए काफी दूर स्थान दिया गया है, जिससे आने-जाने में थकान महसूस हो रही है. कोरिया की कप्तान ने राजगीर के हॉकी ग्राउंड की तारीफ करते हुए कहा कि यहां खेलना बेहतरीन अनुभव रहा.

पहले दिन भारत ने मारी बाजी: बता दें कि इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एशिया की 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. बीते दिन मलेशिया के साथ भारत का मैच हुआ. जिसमें भारत ने 4 अंकों से बाजी मार ली है. नवंबर 11 से 20 तक चलने वाले इस मुकाबले में भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड ने भाग लिया है.

चीन ने बनाया थाईलैंड पर दबदबा: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टूर्नामेंट का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. दूसरा मुकाबला चीन और थाईलैंड के बीच हुआ, जिसमें चीन ने 15-0 से थाईलैंड पर जीत दर्ज की. जिसमें चीन ने पहले राउंड में 3 गोल दाग दबदबा बनाएं रखा. इस मैच को लेकर नालंदा सहित बिहार के दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला.

क्या है आज का शेड्यूल: महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच थाईलैंड बनाम जापान, दूसरा चीन बनाम मलेशिया और तीसरा भारत बनाम दक्षिण कोरिया का होगा. सभी मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 10, वन और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं आईपीआरडी के सभी सोशल साइट्स और इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

पढ़ें-राजगीर में महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी मैचों का बदला शेड्यूल, जानें कब शुरू होगा मैच?

Last Updated : Nov 12, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.