दुमका: तेज बारिश के वक्त बगीचे में जाकर आम चुन रहे दो बच्चों पर आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.
क्या है पूरा मामला
अचानक मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश के बीच वज्रपात होने से दो बच्चे की मौत हो गई है. घटना दुमका सदर प्रखंड के चिरुडीह गांव की है. गुरुवार की देर शाम अचानक मेघ गर्जन के तेज बारिश शुरू हो गई इसी दौरान चिरुडीह गांव में आम के पेड़ के नीचे दोनों बच्चे आम चुनने चले गए थे. इसी बीच वज्रपात हुई. जिसके चपेट में आने से दोनों बच्चे बेहोश हो गए.
हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चे को फूलो झानो मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चिरुडीह गांव के शहबाज अंसारी 12 वर्ष और इनायत हुसैन 8 वर्ष के रूप में हुई है. शहबाज अंसारी वर्ग छह और इनायत हुसैन वर्ग तीन के छात्र थे. जैसे ही चिकित्सकों ने दोनों बालक को मृत घोषित किया परिजन में हड़कंप मच गया. माता-पिता और घर के अन्य सदस्य अपना होश हवास खो बैठे. वैसे उनके गांव में भी मातमी सन्नाटा फैल गया है.
तपती गर्मी से मिली राहत पर बच्चों की मौत की खबर से सभी दुखी
पिछले कई दिनों से दुमका में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है पर आज शाम हुई तेज बारिश से लोगों को काफी राहत महसूस हुई. तापमान में गिरावट आई पर दो बच्चे की वज्रपात से हुई मौत की खबर से सभी काफी दुखी हैं.
ये भी पढ़ें:
पलामू में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात में तीन बच्चों की मौत - Lightning In Palamu