पटना : बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. मानसून की सक्रियता के साथ ही आकाशीय बिजली से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वज्रपात से लगातार लोगों की जाने जा रहे हैं पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिजनों को चार चार लाख देने का निर्देश दिया है.
24 घंटे में वज्रपात से 8 की मौत : पिछले 24 घंटे में वज्रपात से मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा : खराब मौसम में घरों में रहे और सुरक्षित रहें. बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात से बचाव के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं. आधुनिक तकनीक से लोगों को जानकारी भी मुहैया कराई जा रही है, लेकिन उसके बावजूद लोगों की मौत का सिलसिला हर साल की तरह इस साल भी शुरू है.
इसे भी पढ़ें-
- Video : बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, 1 सेकेंड में हुए 5 धमाके - Lightning struck while making reels
- दरभंगा में वज्रपात का कहर, मवेशी चराने गए एक बुजुर्ग की हुई मौत - Lightning In Darbhanga
- जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची की मौत, घर से शौच के लिए निकली थी - Thunderclap in Jamui