पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित संगत पर दो समुदाय के बीच पथराव हुआ है, जिसमें एक समुदाय के चार लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्ष को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराया. हालांकि इस घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जंच में जुट गई है.
क्यों दो पक्षों में भड़का विवाद: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो दिन पहले फुलवारी शरीफ के टमटम पडाव स्थित मवेशी से भरे एक ट्रक को लोगों ने पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया था. जिसका विरोध एक समुदाय के लोग कर रहे थे, इसी घटना को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई. जहां एक पक्ष ने फुलवारी शरीफ स्थित संगत पर मोहल्ले में जाकर अपना मवेशी बताकर उसे छुड़ाने के लिए दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. पत्थर और डंडे चलाए, इसी के साथ कई दुकानों में तोड़फोड़ की, जिससे चार लोग घायल हो गए हैं.
ट्रक से 30 मवेशी बरामद: घायलों को इलाज के लिए फुलवारी शरीफ सीएससी अस्पताल में भेजा गया है. वहीं घटना के सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कैंप कर रही है, स्थिति को सामान्य रखने के लिए पटना डीएम एसएसपी सहित कई थाना मौके पर पहुंची है. घटना के संबंध में सीटीएसपी वेस्ट अभिनव धीमान ने बताया कि 3 तारीख को रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक से कुछ लोग मवेशी को ले जा रहे हैं, इस कर्म में पुलिस की सहायता से ट्रक पर लदे 30 मवेशी को सुरक्षित बरामद किया गया था.
हिरासत में 28 लोग: मवेशियों को फुलवारी शरीफ स्थित संगत पर गौशाला में सुरक्षित रखा गया ता. वहीं बिना पुलिस को सूचना दिए मवेशी को वहां से दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा था, इसी को लेकर एक पक्ष के द्वारा विरोध किया गया. इस दौरान दोनों पक्ष में बहसा बहसी हुई जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया इस मामले में अभी तक 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
"आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से और पूछताछ से सभी लोगों की संलिप्त का पता लगाया जा रहा है. पूरे शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सभी एरिया में फ्लैग मार्च कराया जा रहा है और लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है."-अभिनव धीमान, सिटी एसपी पटना पश्चिम
घटना में कई लोग घायल: वहीं घटना में घायल दुकानदार विक्की कुमार ने बताया कि वो अपने दुकान पर खड़ा था. इसी बीच एक समुदाय के लोगों के द्वारा अचानक पत्थरबाजी होने लगी और पत्थरबाजी के दौरान उसके सर में चोट लग गई. गौरतलब हो कि दो दिन पहले फुलवारी शरीफ के टमटम पड़ाव के पास से मवेशियों से भरे ट्रक को लोगों ने पकड़ा था, इसके बाद से ही बवाल शुरू हो गया था. मवेशियों को अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलीस बल को मौके पर लगा दिया गया है और लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है.
"मैं अपने दुकान पर खड़ा था, उसी समय 15 से 20 की संख्या में लोग अचानक पत्थरबाजी करने लगे. जिसकी वजह से मेरे सिर में चोट लग गई है."- विक्की कुमार, दुकानदार