ETV Bharat / state

गोपालगंज में चिमनी भट्ठा में धमाका, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आधा दर्जन लोग झुलसे - GOPALGANJ CYLINDER BLAST

गोपालगंज में चिमनी भट्ठा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.

Gopalganj cylinder blast
गोपालगंज में सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 1:40 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव स्थित चिमनी भट्ठा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. घटना बुधवार के रात की है. खाना बनाने कें दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई. जबतक मजदूर आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई और सिलेंडर फट गया. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

गोपालगंज में सिलेंडर ब्लास्ट: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मजदूर पांच किलो वाले सिलेंडर पर रात को खाना बना रहे थे. इसी बीच गैस का रिसाव होने लगा और सिलेंडर फट गया. झुलसे हुए मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसे लोगों में नितिन कुमार, अंकित कुमार, अजय राम, सुशील कुमार, सुशील सिंह, प्रमिला देवी और अन्य शामिल हैं. घटना को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया की सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

"इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है."-विनोद यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

सिलेंडर ब्लास्ट का कारण: बता दें कि गैस लीक होना गैस सिलेंडर ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण है. इसके अलावा सिलेंडर को सीधे धूप में रखने से भी हादसा हो सकता है. वहीं ऊंचाई से गिरने पर भी उसमें गैस का दबाव बढ़ जाता है, जिससे सिलेंडर फट सकता है. साथ ही गैस सिलेंडर और चूल्हे को जोड़ने वाला कनेक्शन ढीला होने की वजह से भी कई बार गैस लीक होने लगता है, जिससे ब्लास्ट हो सकता है. एक्सपायरी डेट वाले गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से भी ब्लास्ट हो सकता है.

पढ़ें-रेस्टोरेंट में धमाका! सिलेंडर ब्लास्ट में पिता-पुत्र की मौत, एक किमी तक सुनाई दी आवाज - BHAGALPUR CYLINDER BLAST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव स्थित चिमनी भट्ठा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. घटना बुधवार के रात की है. खाना बनाने कें दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई. जबतक मजदूर आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई और सिलेंडर फट गया. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

गोपालगंज में सिलेंडर ब्लास्ट: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मजदूर पांच किलो वाले सिलेंडर पर रात को खाना बना रहे थे. इसी बीच गैस का रिसाव होने लगा और सिलेंडर फट गया. झुलसे हुए मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसे लोगों में नितिन कुमार, अंकित कुमार, अजय राम, सुशील कुमार, सुशील सिंह, प्रमिला देवी और अन्य शामिल हैं. घटना को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनोद यादव ने बताया की सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

"इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है."-विनोद यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

सिलेंडर ब्लास्ट का कारण: बता दें कि गैस लीक होना गैस सिलेंडर ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण है. इसके अलावा सिलेंडर को सीधे धूप में रखने से भी हादसा हो सकता है. वहीं ऊंचाई से गिरने पर भी उसमें गैस का दबाव बढ़ जाता है, जिससे सिलेंडर फट सकता है. साथ ही गैस सिलेंडर और चूल्हे को जोड़ने वाला कनेक्शन ढीला होने की वजह से भी कई बार गैस लीक होने लगता है, जिससे ब्लास्ट हो सकता है. एक्सपायरी डेट वाले गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से भी ब्लास्ट हो सकता है.

पढ़ें-रेस्टोरेंट में धमाका! सिलेंडर ब्लास्ट में पिता-पुत्र की मौत, एक किमी तक सुनाई दी आवाज - BHAGALPUR CYLINDER BLAST

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.