नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद मनोज तिवारी की उपस्थिति में मंगलवार को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और स्वराज इंडिया के कई गणमान्य व्यक्ति भाजपा में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के नेता संजय कुमार गहलोत, जितेन्द्र वैसला, विशाल बेदी एवं गौरव शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता सरदार हरपाल सिंह जग्गी, 2017 में निगम एवं 2020 विधानसभा प्रत्याशी मंजू यादव, कांग्रेस नेता शेर सिंह, बलविन्दर सिंह, मंगल सेन, संजय शर्मा, भीम सिंह अरोड़ा, अंकुश मलिक एवं राकेश प्रभारकर सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद अरविंदर सिंह लवली बोले- प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गरिमा बनाए रखने की जरूरत
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व महापौर आरती मेहरा, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी एवं विधायक जगदीश प्रधान आदि उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में सम्मलित हो रहे नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास अभियान से जो साथी अब जुड़ रहे हैं. यह भाजपा को एक स्फूर्ति दे रहे हैं और पार्टी के 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करने का माध्यम बनेंगे.
इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में नए कार्यकर्ताओं का स्वागत के साथ सम्मान भी होता है. आगामी चुनाव में हमें कमर कसना है कि दिल्ली में 25 मई को होने वाली वोटिंग में कमल का फूल खिलाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति से प्रभावित होकर आज जितने लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, वे अपने क्षेत्र में काफी परांगत हैं और लोगों से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर की तरह NCR में हुआ था 'खेला', वोटिंग से सात दिन पहले भाजपा में शामिल हुआ था ये कांग्रेस प्रत्याशी