नई दिल्ली: भाजपा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को पंजाब के आम आदमी पार्टी कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. पंजाब के आम आदमी पार्टी, कांग्रेस एवं अकाली दल के निगम पार्षदों एवं पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा में शामिल होने वालों में कमलजीत सिंह भाटिया, डॉक्टर सुनिता, विरेश मिन्टू, राधिका पाठक, हरजिंदर सिंह लाडा, विपन चड्ढा, चन्दरजीत कौर सांढा, बलविंदर सिंह बिरा, बबिता वर्मा, मनजित सिंह टिटू, कविता सेठ, सोरब सेठ, नवीन सोनी, जसवंत सिंह जस्सा, सुनील मोंटू, राजेश अग्निहोत्री पोला, जीवन ज्योति टंडन आदि शामिल रहे.
यह भी पढ़ें-गोपाल राय का भाजपा पर हमला, कहा- जेपी नड्डा को ईडी कब भेजेगी नोटिस
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के निगम पार्षदों की पंजाब में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लगी है. उसी प्रकार आने वाले समय में दिल्ली के अंदर भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों की होड़ लगने वाली है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जिन लोगों ने एक वर्ग विशेष के वोट बैंक के लिए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाने से इंकार कर रहे थे, आज अपने भ्रष्टाचार के समर्थन में रामलीला मैदान में बैठे गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज रामलीला मैदान को देख ऐसा लग रहा है कि वहां भ्रष्टाचारियों की गिरोह इकट्ठा हुआ है.
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद सुशील रिंकू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी लोकसभा से पूरी तरह साफ़ हो गई है. पंजाब में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. AAP ने लोगों को पूरी तरह से छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ के अंदर ही उथल पुथल है. कहा आज जो लोग भाजपा में शामिल हुए हैं वे नेता नहीं बल्कि जमीनी कार्यकर्ता हैं. समर्थक बहुत मिल जायेंगे लेकिन जमीन से जुड़े कार्यकर्ता नहीं मिल पाएंगे.
इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, पंजाब सांसद सुशील रिंकू एवं विधायक शीतल अंगुराल आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे : सुनीता केजरीवाल