ETV Bharat / state

JDU का कुनबा बढ़ा, नीतीश ने एक साथ PK और लालू को पहुंचाया नुकसान - MANY LEADERS JOIN JDU

जेडीयू का कुनबा फिर से बढ़ा है. आरजेडी और पीके के जन सुराज से कई नेता-कार्यकर्ताओं ने नीतीश के प्रति आस्था जताया है. पढ़ें खबर.

MANY LEADERS JOIN JDU
रोहतास की सुप्रिया अब चलाएंगी 'तीर' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 7:34 PM IST

पटना : बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. जेडीयू में लगातार विभिन्न दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. आज भी जन सुराज और आरजेडी छोड़कर कई नेता जेडीयू में शामिल हुए हैं.

PK को नीतीश ने दिया झटका : भोजपुर जिला के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार और बेतिया के संतोष जायसवाल ने अपने साथियों के साथ जन सुराज छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को सदस्यता दिलाई.

रोहतास की सुप्रिया अब चलाएंगी 'तीर' : रोहतास की जिला पार्षद सुप्रिया अपने समर्थकों के साथ आज जेडीयू में शामिल हो गईं. सुप्रिया ने नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मैं जेडीयू में शामिल होना चाहती थी, जिससे नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत कर सकें. आज यह मौका मिला है.

NDA के अभियान का दिख रहा असर! : जेडीयू में 1 घंटे के अंतराल पर दो मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के कई मंत्री लेसी सिंह, जमा खान, रत्नेश सदा, शीला मंडल भी इस मौके पर मौजूद थे. उमेश कुशवाहा ने कहा सभी साथी उस समय शामिल हो रहे हैं, जब जेडीयू और एनडीए का 2025 के लिए अभियान चल रहा है.

''इन नेताओं के जेडीयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. जेडीयू में शामिल होने वाले सभी साथियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें :-

गया: मिलन समारोह के दौरान दर्जनों युवाओं ने थामा JDU का दमन

भागलपुर: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 530 कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल

पटना : बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. जेडीयू में लगातार विभिन्न दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. आज भी जन सुराज और आरजेडी छोड़कर कई नेता जेडीयू में शामिल हुए हैं.

PK को नीतीश ने दिया झटका : भोजपुर जिला के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार और बेतिया के संतोष जायसवाल ने अपने साथियों के साथ जन सुराज छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को सदस्यता दिलाई.

रोहतास की सुप्रिया अब चलाएंगी 'तीर' : रोहतास की जिला पार्षद सुप्रिया अपने समर्थकों के साथ आज जेडीयू में शामिल हो गईं. सुप्रिया ने नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मैं जेडीयू में शामिल होना चाहती थी, जिससे नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत कर सकें. आज यह मौका मिला है.

NDA के अभियान का दिख रहा असर! : जेडीयू में 1 घंटे के अंतराल पर दो मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के कई मंत्री लेसी सिंह, जमा खान, रत्नेश सदा, शीला मंडल भी इस मौके पर मौजूद थे. उमेश कुशवाहा ने कहा सभी साथी उस समय शामिल हो रहे हैं, जब जेडीयू और एनडीए का 2025 के लिए अभियान चल रहा है.

''इन नेताओं के जेडीयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. जेडीयू में शामिल होने वाले सभी साथियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें :-

गया: मिलन समारोह के दौरान दर्जनों युवाओं ने थामा JDU का दमन

भागलपुर: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 530 कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.