पटना : बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. जेडीयू में लगातार विभिन्न दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. आज भी जन सुराज और आरजेडी छोड़कर कई नेता जेडीयू में शामिल हुए हैं.
PK को नीतीश ने दिया झटका : भोजपुर जिला के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार और बेतिया के संतोष जायसवाल ने अपने साथियों के साथ जन सुराज छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को सदस्यता दिलाई.
आज भोजपुर जिल के श्री दिनेश ओझा जी, जमुई के श्री सुनील कुमार जी एवं बेतिया के श्री संतोष जायसवाल जी ने अपने सैकड़ों साथियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कार्यों से प्रभावित होकर जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ने सभी नए… pic.twitter.com/1j3XowHHQZ
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 10, 2024
रोहतास की सुप्रिया अब चलाएंगी 'तीर' : रोहतास की जिला पार्षद सुप्रिया अपने समर्थकों के साथ आज जेडीयू में शामिल हो गईं. सुप्रिया ने नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मैं जेडीयू में शामिल होना चाहती थी, जिससे नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत कर सकें. आज यह मौका मिला है.
हम जुड़ेंगे.. बिहार गढ़ेंगे..
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 10, 2024
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कुशल नेतृत्व में बिहार के सम्यक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज जिलापरिषद सदस्य, रोहतास श्रीमती कुमारी सुप्रिया रानी के नेतृत्व में कई लोगों ने जद(यू0) को सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश… pic.twitter.com/IKWfX5W9C9
NDA के अभियान का दिख रहा असर! : जेडीयू में 1 घंटे के अंतराल पर दो मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के कई मंत्री लेसी सिंह, जमा खान, रत्नेश सदा, शीला मंडल भी इस मौके पर मौजूद थे. उमेश कुशवाहा ने कहा सभी साथी उस समय शामिल हो रहे हैं, जब जेडीयू और एनडीए का 2025 के लिए अभियान चल रहा है.
''इन नेताओं के जेडीयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. जेडीयू में शामिल होने वाले सभी साथियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
ये भी पढ़ें :-
गया: मिलन समारोह के दौरान दर्जनों युवाओं ने थामा JDU का दमन
भागलपुर: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 530 कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल