दुमकाः जिले में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिला की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.
जामा में तेज वाहन की चपेट में आए तीन बाइक सवार
सोमवार को जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग में निश्चितपुर पुल के पास बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हुए. मृतक शुकल टुडू के भाई लखन टुडु ने बताया कि मसलिया थाना के मंडराईडीह गांव में रहने वाले मेरे भाई के साथ दो लोग बाइक से मजदूरी करने दुमका गये थे.शाम में वे दुमका से अपने घर वापस लौट रहे थे कि निश्चितपुर पुल के पास आमने सामने से अज्ञात वाहन ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी.
हादसे मे शुकल टुडु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो मित्र राजीव मुर्मू और हमसल मुर्मू घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जामा थाना को दी. जामा थाना से पुलिस टीम मौके पर पंहुची और दोनों घायलों को दुमका फुलो झानो अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दो बाइक की सीधी टक्कर में चार घायल, एक की स्थिति गंभीर
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में दो बाइक की सीधी टक्कर हुई है. इस हादसे में एक महिला समेत चार लोग घायल हैं. जिसमें महिला की स्थिति काफी गंभीर है. दरअसल प्रेम कुमार सोरेन जो पादरी हैं और शिकारीपाड़ा के पोखरिया - ढाकाजोल गांव के रहने वाले हैं वे अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार थे.
जबकि दूसरी बाइक पर रानीश्वर प्रखंड के भिलाइगढ़ के राकेश राणा और प्रेमसशल टुडू थे. दोनों में भिड़ंत हो गई. इसमें चारों घायल हुए. पहले इन्हें शिकारीपाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां से प्रेम कुमार सोरेन और उनकी पत्नी को तत्काल दुमका मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहीं फर्स्ट एड के बाद प्रेमशल टुडू को भी दुमका रेफर कर दिया गया. मौके पर पुलिस पहुंच आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः
गुमला में सड़क हादसा, वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
दुमका-भागलपुर हाईवे पर हादसा, एक बस और दो हाइवा के बीच हुई टक्कर, कई घायल