पटना: बिहार में कोहरे के असर के कारण आज भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. आज पटना एयरपोर्ट पर आने वाली सबसे पहले हैदराबाद की फ्लाइट 2 घंटे देर से पहुंची है. वहीं मुंबई, चेन्नई, पुणे, दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले विमान भी आज 2 घंटे से ज्यादा देरी से पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जाएंगे. लगातार पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान भी देर से लैंड कर रहे हैं और यही कारण है कि यहां से जाने वाले विमान भी देर से ही टेक ऑफ कर पा रहे हैं.
34 जोड़ी विमान का होता है परिचालन: पटना एयरपोर्ट से 34 जोड़ी विमान का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है. आज 22 दिन के बाद पटना एयरपोर्ट से सभी विमान का परिचालन किया जाना सुनिश्चित हो सका है. मौसम की मार भले ही हवाई परिचालन को लगातार प्रभावित कर रही हो लेकिन आज मौसम के मार को झेल रहे यात्री ने इससे निजात जरूर पाई है.
पढ़ें-कोहरे के कारण 3 जोड़े विमान रद्द, 6 से ज्यादा फ्लाइट विलंब से परिचालित