ETV Bharat / state

बिहार के 6 जिलों में वज्रपात से 7 लोगों की मौत, CM नीतीश जताई शोक संवेदना - Lightning in Bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 10:42 PM IST

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में ठनका गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और मुआवजे का ऐलान किया. पढे़ं-

Etv Bharat
बिहार में ठनका गिरने से 7 की मौत (Etv Bharat)

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 6 जिलों में वज्रपात से 7 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. वज्रपात से औरंगाबाद में 02, बक्सर में 01, भोजपुर में 01, रोहतास में 01, भागलपुर में 01 और दरभंगा में 01 व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार में वज्रपात से 7 की मौत : मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

बिहार के 6 जिलों में ठनका से 7 मौतें : सीएम नीतीश ने कहा कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

सीएम नीतीश ने लोगों को सतर्क रहने को किया आगाह : बिहार में वज्रपात की घटना लगातार हो रही है. ऐसे तो सरकार के तरफ से कई तरह के उपाय किए गए हैं विभिन्न माध्यमों से मौसम और वज्रपात होने की अनुमान को लेकर मैसेज भी दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 6 जिलों में वज्रपात से 7 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. वज्रपात से औरंगाबाद में 02, बक्सर में 01, भोजपुर में 01, रोहतास में 01, भागलपुर में 01 और दरभंगा में 01 व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार में वज्रपात से 7 की मौत : मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

बिहार के 6 जिलों में ठनका से 7 मौतें : सीएम नीतीश ने कहा कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

सीएम नीतीश ने लोगों को सतर्क रहने को किया आगाह : बिहार में वज्रपात की घटना लगातार हो रही है. ऐसे तो सरकार के तरफ से कई तरह के उपाय किए गए हैं विभिन्न माध्यमों से मौसम और वज्रपात होने की अनुमान को लेकर मैसेज भी दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.