बाड़मेर : जिले के लीलसर थाना इलाके में बड़ी संख्या में हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है. हिरण शिकार की घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों में भारी भीड़ जमा हो गई. शिकार को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
चौहटन वृताधिकारी कृतिका यादव ने बताया कि शेरपुरा गांव में हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मौके पर आए ग्रामीण शिकारियों को गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं. 13 हिरणों के शिकार की बात सामने आई है. करीब 9- 10 मृत शव यहां मोके पर पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जैसी रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन करके पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में हिरणों के शिकार के बाद बवाल, दो कर्मचारी सस्पेंड और तीन शिकारियों पर नामजद मामला दर्ज - deer hunting in anupgarh
सरपंच हीरालाल के मुताबिक अज्ञात शिकारियों ने लीलसर ग्राम पंचायत के शेरपुर में रविवार रात को अज्ञात शिकारियों ने टॉर्च की रोशनी के सहारे लट्ठ मारकर 10 से ज्यादा हिरणों का शिकार किया है. स्थानीय लोगों को जब हिरण शिकार की सूचना मिली, तो वह भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन शिकारियों को भनक लगते ही मृत हिरणों को वहीं छोड़कर भागने में कामयाब हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को शिकारियों ने गांव में बड़ी संख्या में हिरणों का शिकार करके मार दिया है. उन्होंने बताया कि दस हिरणों के शव मौके पर पड़े हुए हैं.
मौके पर मिले 10 हिरणों के शव : चौहटन थाना पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना गई है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि शिकारीयों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. सरपंच हीरालाल के मुताबिक अज्ञात शिकारियों ने बीत रात हिरणों का शिकार किया. उन्होंने बताया कि कितने हिरणों का शिकार किया है यह तो पता नहीं है, लेकिन 10 के करीब मृत हिरण के शव मौके पर पड़े हुए हैं.घटना से वन जीव प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है.