कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में हर साल विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव मनाया जाता है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में कुल्लू पहुंचते हैं. इस साल 13 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 15 से अधिक देशों के राजदूत शामिल होंगे. इसकी जानकारी कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीपीएस सुंदर ठाकुर ने दी.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में 13 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आयोजित किया जाएगा. दशहरा कमेटी इस आयोजन की तैयारी में जुट गई है. वहीं, अबकी बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कई विदेशी राजदूतों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा 15 से अधिक देशों के सांस्कृतिक दल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ढालपुर में दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक की सीपीएस सुंदर ठाकुर ने अध्यक्षता की. इस दौरान सुंदर ठाकुर ने कहा, "इस साल अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान जो सांस्कृतिक दल अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देगा, उसे विदेश में भी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. इसके लिए सरकार ने एमओयू साइन कर लिया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय दलों के साथ मिलकर आपसी संस्कृति के आदान-प्रदान करने के अवसर भी प्राप्त होंगे".
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए देवी देवताओं को निमंत्रण को भेज दिए गए हैं. इस साल भी धूमधाम के साथ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जाएगा. अब जल्द ही प्लॉट आवंटन सहित अन्य विषयों को लेकर भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और सांस्कृतिक दलों के आवेदन भी लिए जाएंगे.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के सभी कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं और प्रदेश सरकार द्वारा इस दशहरा उत्सव को बीते साल से भी ज्यादा भव्य तरीके से मनाया जाएगा".
ये भी पढ़ें: विरोध के बावजूद बिजली महादेव रोपवे को मिली मंजूरी, 283 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार