लखनऊ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने शुक्रवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. समाजवादी पार्टी की महिला सभा की 5 बार की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह इनमें सबसे बड़ा नाम हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में सिख समाज से जुड़े नेता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा में जितने भी नेता शामिल हो रहे हैं, उनका काम कम से कम अपने बूथ पर 370 वोट बढ़ाना होगा. इसके जरिए यूपी में भाजपा 80 सीटों का अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेगी.
इस ज्वाइनिंग के दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडेय, समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी लखनऊ कैंट सुरैया सिद्दिकी, सपा से पूजा सिंह, कमल पाल पौली, सुमित पाल आलूवालिया, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हरपाल सिंह जग्गी ने भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण की.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी नेताओं को संबोधित किया और कहा कि सिख समाज के गुरुओं ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. कहीं न कहीं आज हम जहां भी हैं वह सिख समाज के गुरुओं की वजह से ही है. भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने शामिल होने वाले सभी नेताओं से कहा कि वे अपने-अपने जिले में जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और मंडल अध्यक्ष से मुलाकात करें. हर बूथ पर भाजपा का वोट बढ़ाने में मदद करें.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के पास करोड़ों का बैंक बैलेंस, जानिए कौन होगा उसकी संपत्ति का वारिस