नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को BHEL की डिप्टी मैनजर एचआर का शव मिला था. इसके बाद युवती के पिता की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार को आईआरएस अफसर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब पुलिस जांच में आईआरएस अफसर के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
पुलिस ने मुताबिक, मृतक युवती के पिता का आरोप है कि डेटिंग ऐप पर दोस्ती करने के बाद आईआरएस अधिकारी ने BHEL की डिप्टी मैनजर एचआर के साथ नजदीकी बढ़ाई, फिर उसका जबरन गर्भपात कराया गया. जिससे वह काफी परेशान थी. वह अधिकारी से शादी करना चाहती थी, जिसकी बात करने वह सोसाइटी गई थी. वहां दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. यह भी आरोप है कि आईआरएस अधिकारी का कई अन्य युवतियों से भी संपर्क था. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस आईआरएस अफसर के फ्लैट पहुंची थी तो वहां शराब की बोतल भी मिली थी.
बताया जा रहा है कि ऐसा हो सकता है कि अधिकारी ने शराब के नशे में डिप्टी मैनेजर एचआर की हत्या की हो या फिर डिप्टी मैनेजर ने शराब पीने के बाद आत्महत्या की हो. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है क्योंकि शव बगल के कमरे में था और दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर ही आईआरएस अधिकारी ने सिक्योरिटी को फोन कर दरवाजे को तुड़वाया था.
2021 में हुआ था युवती का तलाक: युवती की पहले एक शादी हुई और 2021 में उसका तलाक हुआ था. इसके बाद वो अकेली रहने लगी थी. वहीं अधिकारी से उसकी मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई और फिर दोनों ने मिलना शुरू किया. दोनों की नजदीकियों के बारे में युवती के परिजनों को पता था. फिलहाल पुलिस ने अधिकारी का फोन जब्त कर लिया है और सभी डेटा व सोशल मीडिया की जांच की जा रही है. पुलिस आईआरएस अधिकारी के करीबियों से भी पूछताछ करेगी, जिससे युवती की मौत की वजह का सही कारण पता चल सके.
यह भी पढ़ें- नोएडा में BHEL की डिप्टी मैनजर की मौत मामले में IRS अधिकारी गिरफ्तार
मजबूत बैकग्राउंड से है आरोपी: आरोपी का चयन आईपीएस के लिए भी हुआ था. वर्तमान में वह दिल्ली में आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर है. इसके अलावा उसके बड़े भाई आईएएस और बहन भी आईआरएस है. आरोपी ने घर के सदस्यों को युवती के बारे में जानकारी नहीं थी. उसके परिजनों का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है और वह कभी ऐसा नहीं कर सकता है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बेबी केयर सेंटर अग्निकांड: मृत नवजात बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम, DM ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट