नूंह: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका तथा पुन्हाना विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार नसीम अहमद एवं मोहमद एजाज के लिए जनसभा को संबोधित कर वोट की अपील की. इस दौरान मनोहर लाल ने केंद्र व राज्य सरकार की दस साल की उपलब्धियों को गिनाया. मनोहर लाल ने कहा कि 10 साल की भाजपा की सरकार ने यहां विकास कार्य किए है. वो भी तब, जब एक भी विधायक हमारा यहां नहीं था.
मनोहर लाल की नूंह में रैली: पहले सरकारों ने यहां पिछड़ापन बनाकर रखा. वोट लेकर यहां कभी नहीं आए, हमारी सरकार ने काम किया है. कई बार मैं यहां पर मुख्यमंत्री के तौर पर आया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की क्लियर कट सरकार बनेगी. ये रिकॉर्ड बनेगा की पहली बार कोई पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय कांग्रेस ने हरियाणा में शासन किया, लेकिन लगातार तीन बार सरकार नहीं बना सकी.
भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड बनाएगी. सरकार जब बनेगी, तो निश्चित रूप से फिरोजपुर सरकार के जो प्रत्याशी हैं, वो विधायक बनकर हमारे पास आएंगे. आगे का काम हाईकमान और मुख्यमंत्री करेंगे.
'कांग्रेस ने अपराधियों को टिकट दी': समालखा से कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छोकर को हाई कोर्ट ने सरेंडर करने का आदेश दिया है. इस मामले में मनोहर लाल ने कहा कि केवल धर्म सिंह छोकर ही नहीं. दर्जनभर ऐसे कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जो अपराध में पूरी तरह से संलिप्त हैं. उन पर बहुत सारे केस चल रहे हैं. मुकदमे दर्ज हैं. उनको शर्म नहीं आई कि अपराधी लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है. एक तो अभी जेल से छूट कर आए हैं, हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट उनको फिर कह दे कि दोबारा से जेल जाओ.
'मनोहर लाल का कांग्रेस पर निशाना': अपराधी किस्म के लोगों को टिकट देते समय कांग्रेस नहीं सोचती. कांग्रेस धन के बल पर ये काम करती है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे नेता अपराधी किस्म के व्यक्ति को आगे नहीं आने देते. भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करने का संकल्प लिया है. फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर ने आमजन और मीडिया को धमकी दी थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यक्ति को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा: मनोहर लाल ने कहा कि मामन खान भाजपा के कार्यकर्ताओं को नेताओं को धमकियां दे रहे हैं. नूंह के दंगों का अगर कोई जिम्मेदार एक व्यक्ति है, तो वो मामन खान है. अभी भी उन्होंने समाज के एक बड़े वर्ग को कहा कि जीतने के बाद हमारी सरकार आएगी, तो बाहर का रास्ता दिखाएंगे. मेवात से बाहर निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि तुम्हारी सरकार आने ही नहीं देगी जनता. इसलिए उन्होंने कहा कि थोथा चना, बाजे घना.