चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी ने अचानक सीएम बदलने का ऐलान करके सियासी माहौल गरमा दिया. बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन से शुरू हुई कहानी अचानक मनोहर लाल के इस्तीफे पर खत्म हुई. पूर्व सीएम खट्टर के इस्तीफे के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि आलाकमान अब उन्हें क्या जिम्मेदारी देगा. ये सवाल मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी किया गया. उन्होंने जो जवाब दिया वो कई तरह के संकेत दे रहा है.
12 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और नायब सैनी के सीएम बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उनसे ये भी सवाल किया गया कि क्या आलाकमान उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देगा. इस पर खट्टर ने कहा कि उनकी आलाकमान के साथ बात हुई है. उन्हें ये आश्वासन मिला है कि कोई नई जिम्मेदारी दी जायेगी. ये जिम्मेदारी क्या होगी, ये भविष्य में तय होगी.
इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने जोर देकर ये भी कहा कि उनकी नई जिम्मेदारी में लोकसभा चुनाव भी हो सकते हैं. क्योंकि जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव भी हो सकता है. हलांकि उन्होंने सीधे चुनाव लड़ने की बात तो नहीं कि लेकिन उनके जवाब से कयास लगाये जा रहे हैं कि मनोहर लाल लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक मनोहर लाल को करनाल सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है. करनाल मनोहर लाल का गृह जिला है. वो अभी करनाल विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. 2019 विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल ने 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. अभी करनाल से बीजेपी के संजय भाटिया सांसद हैं. संजय भाटिया करीब साढ़े 6 लाख वोटों से जीते थे.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में करनाल सीट से उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है. काफी समय से चर्चा है कि बीजेपी आलाकमान हरियाणा की 10 में से 5 सीटों पर नए चेहरे को मौका दे सकता है. यानि साफ है कि कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है. इसीलिए ये कयास और तेज हो सकता है कि मनोहर लाल का इस्तीफा लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए ही लिया गया हो.
ये भी पढ़ें:
अपनी ही सरकार का शपथग्रहण छोड़ चाट-गोलगप्पे का मजा ले रहे थे नाराज अनिल विज, देखें वीडियो
नायब सैनी की कैबिनेट में अनिल विज को इसलिए नहीं मिली जगह, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बताई वजह
नायब सैनी के सीएम बनते ही उनके कुरुक्षेत्र आवास पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई