नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार को घर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार दिल्ली में चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से मतदान की व्यवस्था शुरू की है.
चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में टीम घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं से वोट ले रही है. यह सुविधा उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से मतदान केंद्र तक जाने में कठिनाई होती है. 16 मई से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू है जो 24 मई तक चलेगी.
डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अपने घर से मतदान किया. जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर मतदाना कराया. यही नहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के घर भी निर्वाचन अधिकारी पहुंचे थे और उन्होंने भी घर से मतदान किया. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सभी 7 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2024 के आम चुनावों में बुजुर्ग नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए घर पर मतदान सुविधा शुरू करके एक पहल की है.
दिल्ली भर में कुल 5,406 मतदाताओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने 2024 के चुनावों में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा है. घरेलू मतदान सुविधा, 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगों को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन की गई है. यह पहल सुनिश्चित करती है कि ये मतदाता आसानी और सम्मान के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकें, जिससे मतदान केंद्रों पर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
24 मई तक चलेगी घर से विटिंग: दिल्ली में सातवें चरण में 25 में को मतदान होने हैं. इससे पहले घर से वोटिंग कराने का काम चुनाव आयोग को पूरा करना है. 16 मई से दिल्ली में घर से वोटिंग चल रही है. दिल्ली में कुल 5,406 लोगों से घर जाकर चुनाव आयोग की टीम को वोट लेना है. शुक्रवार यानी 17 मई तक चुनाव आयोग की टीम ने 2,956 लोगों से घर उनके घर जाकर वोट लिया. आज 18 मई को भी घर से मतदान लेने की प्रक्रिया में चुनाव आयोग की टीम जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- कन्हैया कुमार पर हमले के बाद कार्यक्रमों में पहले से ज्यादा जुटने लगी भीड़