ETV Bharat / state

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया का चुनाव प्रचार शुरू, बोले- 'बीजेपी वाले मकान ढूंढ रहे, हम राम ढूंढे रहे' - MANISH SISODIA

-मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से शुरू किया चुनावी अभियान -पत्नी संग दिखे मनीष सिसोदिया -भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे सिसोदिया

manish sisodia
मनीष सिसोदिया का चुनाव प्रचार शुरू (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: जंगपुरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया. चुनाव अभियान की शुरुआत उन्होंने भगवान राम के आशीर्वाद के साथ की. मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जंगपुरा से चुनावी प्रचार की शुरूआत कर रहा हूं. हम भगवान राम-भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने आए हैं. सिसोदिया ने कहा 'बीजेपी वाले मकान ढूंढ रहे हम राम ढूंढ रहे'.

उन्होंने भरोसा जताया कि इस सीट से एक बार फिर AAP की जीत होगी. उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत मंदिर दर्शन से की. उन्होंने सुबह-सुबह भगवान श्री राम और बजरंगबली के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है.

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं आज जंगपुरा विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं. आज मेरे साथ विधायक प्रवीण कुमार के परिवार संग मेरी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया. सीट बदलने पर उन्होंने कहा कि मैं ही बदल रहा हूं. जंगपुरा के कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं. जंगपुरा के लोगों की बदौलत और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी इस विधानसभा से हमेशा जीतते आई है. इस बार भी उम्मीद है कि इस विधानसभा सीट पर पार्टी चुनाव जीतेगी. जंगपुरा सीट पर मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार हैं.

सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी की यह समस्या हो गई है कि उनके पास दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए कोई काम नहीं है. लोग इनसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्कूलों को मिलने वाले पैसों का हिसाब मांग रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि स्कूल और अस्पतालों को मिलने वाला पैसा कहां गया। लोग अस्पताल के बारे में पूछते हैं तो यह जवाब में केजरीवाल के बंगले का जवाब देते हैं, लोग कहते हैं कि केजरीवाल ने स्कूल बनाया है तो भाजपा वाले कहते हैं केजरीवाल ने बंगला बनाया है. भाजपा की कई राज्यों में सरकार है. दिल्ली में 40 स्कूलों में बम की कॉल आ जाती है।"

'शीशमहल' के सवाल पर सिसोदिया ने कहा

विपक्ष के लगातार उनके आवास को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सिसोदिया ने कहा- यह लोग केजरीवाल का बंगला-बंगला चिल्ला रहे हैं. इन लोगों में थोड़ी सी शर्म बची है तो यह लोग दिल्ली वालों को बताएं और माफी मांगे कि दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी खराब क्यों हो गई है? कानून व्यवस्था पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा को जवाब देना चाहिए. मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने कहा है कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. भगवान का आशीर्वाद लिया है. कार्यकर्ता हर विधानसभा पर मेहनत करते हैं यहां भी करेंगे. जंगपुरा से चुनाव जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया अब पटपड़गंज नहीं जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव, जानें स्थानीय लोग क्या बोले ?

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सिसोदिया और राखी की बदली सीट

ये भी पढ़ें- AAP के फीडबैक में 18 विधायक फेल, इसलिए दूसरी लिस्ट में कटा नाम: गोपाल राय

नई दिल्ली: जंगपुरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया. चुनाव अभियान की शुरुआत उन्होंने भगवान राम के आशीर्वाद के साथ की. मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जंगपुरा से चुनावी प्रचार की शुरूआत कर रहा हूं. हम भगवान राम-भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने आए हैं. सिसोदिया ने कहा 'बीजेपी वाले मकान ढूंढ रहे हम राम ढूंढ रहे'.

उन्होंने भरोसा जताया कि इस सीट से एक बार फिर AAP की जीत होगी. उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत मंदिर दर्शन से की. उन्होंने सुबह-सुबह भगवान श्री राम और बजरंगबली के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है.

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं आज जंगपुरा विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं. आज मेरे साथ विधायक प्रवीण कुमार के परिवार संग मेरी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया. सीट बदलने पर उन्होंने कहा कि मैं ही बदल रहा हूं. जंगपुरा के कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव लड़ते रहे हैं. जंगपुरा के लोगों की बदौलत और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी इस विधानसभा से हमेशा जीतते आई है. इस बार भी उम्मीद है कि इस विधानसभा सीट पर पार्टी चुनाव जीतेगी. जंगपुरा सीट पर मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार हैं.

सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी की यह समस्या हो गई है कि उनके पास दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए कोई काम नहीं है. लोग इनसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्कूलों को मिलने वाले पैसों का हिसाब मांग रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि स्कूल और अस्पतालों को मिलने वाला पैसा कहां गया। लोग अस्पताल के बारे में पूछते हैं तो यह जवाब में केजरीवाल के बंगले का जवाब देते हैं, लोग कहते हैं कि केजरीवाल ने स्कूल बनाया है तो भाजपा वाले कहते हैं केजरीवाल ने बंगला बनाया है. भाजपा की कई राज्यों में सरकार है. दिल्ली में 40 स्कूलों में बम की कॉल आ जाती है।"

'शीशमहल' के सवाल पर सिसोदिया ने कहा

विपक्ष के लगातार उनके आवास को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सिसोदिया ने कहा- यह लोग केजरीवाल का बंगला-बंगला चिल्ला रहे हैं. इन लोगों में थोड़ी सी शर्म बची है तो यह लोग दिल्ली वालों को बताएं और माफी मांगे कि दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी खराब क्यों हो गई है? कानून व्यवस्था पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा को जवाब देना चाहिए. मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने कहा है कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. भगवान का आशीर्वाद लिया है. कार्यकर्ता हर विधानसभा पर मेहनत करते हैं यहां भी करेंगे. जंगपुरा से चुनाव जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया अब पटपड़गंज नहीं जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव, जानें स्थानीय लोग क्या बोले ?

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सिसोदिया और राखी की बदली सीट

ये भी पढ़ें- AAP के फीडबैक में 18 विधायक फेल, इसलिए दूसरी लिस्ट में कटा नाम: गोपाल राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.