ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी - Manish Sisodia custody extended - MANISH SISODIA CUSTODY EXTENDED

Manish Sisodia custody extended: दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है. शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में फिलहाल चार्ज फ्रेम नहीं करने की मांग को लेकर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा है.

कोर्ट ने सीबीआई के मामले में सिसोदिया को 12 अप्रैल को 24 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं.

बता दें, 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है.

यह भी पढ़ें- ‘पहली बार कांग्रेस परिवार खुद को नहीं करेगा वोट’ कांग्रेस की स्थिति पर बोले PM मोदी

सिसोदिया ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में दूसरी जमानत याचिका दायर कर रखी है, जिस पर 30 अप्रैल को फैसला आना है. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का ईडी ने विरोध करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका में ट्रायल में देरी को आधार बनाया जा रहा है. जबकि, देरी आरोपियों की ओर से की जा रही है. सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की ओर से कहा गया था कि ट्रायल कछुआ गति से चल रही है. जबकि, सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका पर अपने फैसले में जल्द ट्रायल करने को कह चुका है.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा से दूर भागती है केजरीवाल सरकार : सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है. शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में फिलहाल चार्ज फ्रेम नहीं करने की मांग को लेकर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा है.

कोर्ट ने सीबीआई के मामले में सिसोदिया को 12 अप्रैल को 24 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं.

बता दें, 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है.

यह भी पढ़ें- ‘पहली बार कांग्रेस परिवार खुद को नहीं करेगा वोट’ कांग्रेस की स्थिति पर बोले PM मोदी

सिसोदिया ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में दूसरी जमानत याचिका दायर कर रखी है, जिस पर 30 अप्रैल को फैसला आना है. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का ईडी ने विरोध करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका में ट्रायल में देरी को आधार बनाया जा रहा है. जबकि, देरी आरोपियों की ओर से की जा रही है. सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की ओर से कहा गया था कि ट्रायल कछुआ गति से चल रही है. जबकि, सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका पर अपने फैसले में जल्द ट्रायल करने को कह चुका है.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा से दूर भागती है केजरीवाल सरकार : सचदेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.