उज्जैन : महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर मनिन्दर सिंह बिट्टा ने भगवान महाकाल का ध्यान किया और सावन के पवित्र माह में आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बिट्टा ने कहा, '' मैंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि हमारा राष्ट्र सुरक्षित रहे. इसके साथ हम सभी को एकजुट होकर अपने देश की रक्षा करनी चाहिए.''
सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भड़के बिट्टा
दर्शन के बाद बिट्टा ने प्रदेश कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बिना नाम लिए उनके विवादास्पद बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता द्वारा भारत की बांग्लादेश जैसी स्थिति हो जाने को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिट्टा ने कहा, '' तुम्हें ना देश से प्यार है, ना तुम भारतीय हो. तुम्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार है. ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.'' मनिन्दर सिंह बिट्टा ने खुले तौर पर कहा कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
मनिन्दर सिंह बिट्टा ने दी चेतावनी
उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा का बिना नाम लिए कहा, '' मध्यप्रदेश के एक नेता हैं जिसने कहा कि भारत की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाएगी, लोग मोदी जी के घर में घुस जाएंगे. तो मैं आज महाकाल मंदिर से ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूं, हमारी मौत से दोस्ती रही है और देश को लेकर ऐसे बयान देने वाले लोग न तो हिंदू हैं, न भारतीय हैं, न इन्हें धर्म से प्यार है. इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. यहां तो हमें ये करना चाहिए कि हम अपने हिंदू भाईयों के लिए प्रार्थना करें, जिन्हें बांग्लादेश में मारा जा रहा. बहु-बेटियों के साथ वहां क्या हो रहा है और कांग्रेस नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं? मैं चेतावनी देता हूं, जो भारत मां के खिलाफ आंख उठाएगा उसे हम जवाब देंगे.
ये बयान देश को तोड़ने वाला है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.''
राजपाल यादव ने भी किए महाकाल के दर्शन
वहीं शुक्रवार को सावन के पावन अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए. राजपाल यादव ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह के बाहर से दर्शन किए और बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया. उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव के भतीजे अभय यादव भी मौजूद थे.