पटना: JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंगनी लाल मंडल नीतीश कुमार का साथ छोड़कर RJD में शामिल हो गए हैं. आरजेडी नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगनी लाल मंडल को पार्टी की सदस्यता दिलवायी. मंगनी लाल मंडल ने 6 जनवरी को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी.
JDU छोड़ RJD में शामिल हुए मंगनी लाल मंडल: मंगनी लाल मंडल ने पहले ही संकते दे दिए थे कि वह बहुत जल्द आरजेडी का थामन थामेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगनी लाल मंडल को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. बता दें कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरों के बीच मंगनी लाल मंडल का जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने से अटकलें तेज हैं.
कौन हैं मंगनी लाल मंडल: बता दें कि मंगनी लाल मंडल मधुबनी के रहने वाले हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के ही मंगनी लाल मंडल करीबी रह चुके हैं. आतिपिछड़ा धानुक समाज से आते हैं. सांसद और लालू-राबड़ी सरकार में 2 बार मंत्री रह चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान RJD छोड़कर नीतीश कुमार के साथ गए थे. 5 साल बाद RJD में उनकी घर वापसी हुई है. माना जा रहा है कि मंगनी लाल के जरिए आरजेडी अतिपिछड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नेता मंगनी लाल ने छोड़ी पार्टी, बोले- नीतियों से भटक गई है RJD