मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पोड़ी थाना इलाके में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या गला दबाकर कर दी. मां की हत्या करने के बाद नशेड़ी बेटे ने शव को पानी की टंकी में छिपा दिया.घरवालों ने जब आरोपी से पूछा कि मां कहां गई है तो उसने कहा कि वो जरुरी कागजात लेकर घर से निकली है. परिवार वालों को लगा कि शाम तक लौट आएगी. जब दो दिन हो गए और लापता महिला नहीं लौटी तब घरवालों ने तलाश शुरु की. महिला की खोजबीन के दौरान घर में बंद पड़े एक कमरे से महिला की लाश मिली. महिला की हत्या कर लाश को पानी की टंकी में छुपाकर रख दिया गया था. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे पर आरोप है कि वो नशे का आदि है और आए दिन घर में नशे और पैसे के लिए विवाद करता रहता था.
बेटे ने मां की हत्या कर पानी की टंकी में छिपाया शव: मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि सोनमति कुर्रे दो दिनों से घर से लापता थी. महिला का पति भजनलाल भी किसी काम से बैकुंठपुर गया हुआ था. भजनलाल जब घर वापस आया तो सोनमती की तलाश शुरु हुई. परिवार वालों ने आरोपी बेटे से भी पूछताछ की. बेटे ने बताया कि मां सोनमती घर के कागजात और जरुरी दस्तावेज लेकर कहीं चली गई है. परीजनों को उसकी बात पर शक हुआ. परिजनों ने घर में बंद पड़े एक कमरे को खोला. कमरा खोलते ही तेज बदबू फैल गई. लोगों ने जब घर के भीतर पानी की टंकी को खोला तो देखा कि लापता महिला का शव उसमें पड़ा है. परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
अर्जेश कुर्रे अपने कमरे में नहीं सो रहे थे. हमने पूछा कि दादी कहां है क्या आप जानते हैं. तब उन्होने कहा कि मुझे नहीं पता है. हम लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा जबरन खुलवाया तब देखा कि कमरे से तेज बदबू आ रही है. दादी की हत्या कर इन्होने कमरे में रखे पानी की टंकी में छिपा दिया था. - नंदनी, मृतक की नातिन
पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. नशे के चक्कर में वो बहन और बहनोई से भी विवाद कर चुका था. जब हमलोग खोजबीन किए तो पानी की टंकी से डेड बॉडी मिली. पूरा परिवार इस घटना से दुखी है. - दूबराज, मृतक के परिजन
नशे का आदि था आरोपी: परिवार वालों का कहना है कि आरोपी अर्जेश कुर्रे नशे का आदि था. आए दिन नशे और पैसे को लेकर घर में विवाद करता रहता था. नशे के चलते उसकी पत्नी भी उसे दस साल पहले छोड़कर चली गई थी. आरोपी के चार बच्चे भी हैं. अर्जेश के पिता भजनलाल एसईसीएल से रिटायर्ड हैं. पेंशन के पैसे ही उनका परिवार चलता है. अर्जेश लगातार नशे के लिए घर से पैसे की मांग करता रहता था.