ETV Bharat / state

एमसीबी में नशेड़ी बेटा बना हैवान, मां की हत्या कर पानी की टंकी में छुपाया शव - dead body found in water tank

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर पानी की टंकी में शव को छिपा दिया. जिस मां ने बेटे को पालने के लिए पूरी जिंदगी होम कर दी उसी घर के चिराग ने मां की सांसें छीन ली. mother dead body in water tank

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
बेटे ने की मां की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:18 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:08 PM IST

बेटे ने की मां की हत्या

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पोड़ी थाना इलाके में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या गला दबाकर कर दी. मां की हत्या करने के बाद नशेड़ी बेटे ने शव को पानी की टंकी में छिपा दिया.घरवालों ने जब आरोपी से पूछा कि मां कहां गई है तो उसने कहा कि वो जरुरी कागजात लेकर घर से निकली है. परिवार वालों को लगा कि शाम तक लौट आएगी. जब दो दिन हो गए और लापता महिला नहीं लौटी तब घरवालों ने तलाश शुरु की. महिला की खोजबीन के दौरान घर में बंद पड़े एक कमरे से महिला की लाश मिली. महिला की हत्या कर लाश को पानी की टंकी में छुपाकर रख दिया गया था. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे पर आरोप है कि वो नशे का आदि है और आए दिन घर में नशे और पैसे के लिए विवाद करता रहता था.

बेटे ने मां की हत्या कर पानी की टंकी में छिपाया शव: मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि सोनमति कुर्रे दो दिनों से घर से लापता थी. महिला का पति भजनलाल भी किसी काम से बैकुंठपुर गया हुआ था. भजनलाल जब घर वापस आया तो सोनमती की तलाश शुरु हुई. परिवार वालों ने आरोपी बेटे से भी पूछताछ की. बेटे ने बताया कि मां सोनमती घर के कागजात और जरुरी दस्तावेज लेकर कहीं चली गई है. परीजनों को उसकी बात पर शक हुआ. परिजनों ने घर में बंद पड़े एक कमरे को खोला. कमरा खोलते ही तेज बदबू फैल गई. लोगों ने जब घर के भीतर पानी की टंकी को खोला तो देखा कि लापता महिला का शव उसमें पड़ा है. परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

अर्जेश कुर्रे अपने कमरे में नहीं सो रहे थे. हमने पूछा कि दादी कहां है क्या आप जानते हैं. तब उन्होने कहा कि मुझे नहीं पता है. हम लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा जबरन खुलवाया तब देखा कि कमरे से तेज बदबू आ रही है. दादी की हत्या कर इन्होने कमरे में रखे पानी की टंकी में छिपा दिया था. - नंदनी, मृतक की नातिन

पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. नशे के चक्कर में वो बहन और बहनोई से भी विवाद कर चुका था. जब हमलोग खोजबीन किए तो पानी की टंकी से डेड बॉडी मिली. पूरा परिवार इस घटना से दुखी है. - दूबराज, मृतक के परिजन

नशे का आदि था आरोपी: परिवार वालों का कहना है कि आरोपी अर्जेश कुर्रे नशे का आदि था. आए दिन नशे और पैसे को लेकर घर में विवाद करता रहता था. नशे के चलते उसकी पत्नी भी उसे दस साल पहले छोड़कर चली गई थी. आरोपी के चार बच्चे भी हैं. अर्जेश के पिता भजनलाल एसईसीएल से रिटायर्ड हैं. पेंशन के पैसे ही उनका परिवार चलता है. अर्जेश लगातार नशे के लिए घर से पैसे की मांग करता रहता था.

राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद में डेढ़ साल के मासूम के सामने पति ने की पत्नी की हत्या
बेमेतरा के हसदा में लव ट्राएंगल के चलते युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

बेटे ने की मां की हत्या

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पोड़ी थाना इलाके में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या गला दबाकर कर दी. मां की हत्या करने के बाद नशेड़ी बेटे ने शव को पानी की टंकी में छिपा दिया.घरवालों ने जब आरोपी से पूछा कि मां कहां गई है तो उसने कहा कि वो जरुरी कागजात लेकर घर से निकली है. परिवार वालों को लगा कि शाम तक लौट आएगी. जब दो दिन हो गए और लापता महिला नहीं लौटी तब घरवालों ने तलाश शुरु की. महिला की खोजबीन के दौरान घर में बंद पड़े एक कमरे से महिला की लाश मिली. महिला की हत्या कर लाश को पानी की टंकी में छुपाकर रख दिया गया था. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे पर आरोप है कि वो नशे का आदि है और आए दिन घर में नशे और पैसे के लिए विवाद करता रहता था.

बेटे ने मां की हत्या कर पानी की टंकी में छिपाया शव: मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि सोनमति कुर्रे दो दिनों से घर से लापता थी. महिला का पति भजनलाल भी किसी काम से बैकुंठपुर गया हुआ था. भजनलाल जब घर वापस आया तो सोनमती की तलाश शुरु हुई. परिवार वालों ने आरोपी बेटे से भी पूछताछ की. बेटे ने बताया कि मां सोनमती घर के कागजात और जरुरी दस्तावेज लेकर कहीं चली गई है. परीजनों को उसकी बात पर शक हुआ. परिजनों ने घर में बंद पड़े एक कमरे को खोला. कमरा खोलते ही तेज बदबू फैल गई. लोगों ने जब घर के भीतर पानी की टंकी को खोला तो देखा कि लापता महिला का शव उसमें पड़ा है. परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

अर्जेश कुर्रे अपने कमरे में नहीं सो रहे थे. हमने पूछा कि दादी कहां है क्या आप जानते हैं. तब उन्होने कहा कि मुझे नहीं पता है. हम लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा जबरन खुलवाया तब देखा कि कमरे से तेज बदबू आ रही है. दादी की हत्या कर इन्होने कमरे में रखे पानी की टंकी में छिपा दिया था. - नंदनी, मृतक की नातिन

पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. नशे के चक्कर में वो बहन और बहनोई से भी विवाद कर चुका था. जब हमलोग खोजबीन किए तो पानी की टंकी से डेड बॉडी मिली. पूरा परिवार इस घटना से दुखी है. - दूबराज, मृतक के परिजन

नशे का आदि था आरोपी: परिवार वालों का कहना है कि आरोपी अर्जेश कुर्रे नशे का आदि था. आए दिन नशे और पैसे को लेकर घर में विवाद करता रहता था. नशे के चलते उसकी पत्नी भी उसे दस साल पहले छोड़कर चली गई थी. आरोपी के चार बच्चे भी हैं. अर्जेश के पिता भजनलाल एसईसीएल से रिटायर्ड हैं. पेंशन के पैसे ही उनका परिवार चलता है. अर्जेश लगातार नशे के लिए घर से पैसे की मांग करता रहता था.

राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद में डेढ़ साल के मासूम के सामने पति ने की पत्नी की हत्या
बेमेतरा के हसदा में लव ट्राएंगल के चलते युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
Last Updated : Mar 4, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.