ETV Bharat / state

हरचौका में रामोत्सव पर उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, विधायक रेणुका सिंह ने की पूजा अर्चना

Ramotsav in Harchauka: एमसीबी के हरचौका में रामोत्सव को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. विधायक रेणुका सिंह आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां उन्होंने रामजी की पूजा-अर्चना की.

Ramotsav in Harchauka
हरचौका में रामोत्सव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:51 PM IST

हरचौका में रामोत्सव पर उमड़ा रामभक्तों का सैलाब

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में रामलला के मूर्ति की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस मौके पर पूरे देश में रामोत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई राम के रंग में रंगा हुआ है. रामजी के ननिहाल में भी रामोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर मंदिर में खास आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ के भरतपुर विकासखंड के सीतामढ़ी हरचौका में भी रामभक्तों की भीड़ मची हुई है. हरचौका पूरी तरह से राममय हो चुका है.

रेणुका सिंह ने की पूजा अर्चना: शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सीतामढ़ी हरचौका आए थे. ये स्थान भगवान राम के छत्तीसगढ़ प्रवेश का प्रथम पड़ाव था. इसका प्रमाण आज भी यहां के शिलाओ में मिलता है. यहां के शिलाओं में बने कक्षाओं और स्थापित शिवलिंग इसके साक्षात प्रमाण हैं. हरचौका जहां भगवान राम जी वनवास काल के दौरान आए थे, यहां उनके द्वारा ही शिवलिंग की स्थापना की गई थी. आज रामोत्सव का असर यहां भी देखने को मिला. आम से लेकर खास व्यक्ति तक यहां पहुंचे. विधायक रेणुका सिंह भी यहां पहुंची और रामजीकी पूजा अर्चना की.

जीत के बाद पहली बार पहुंची विधायक: जिले के स्कूलों में भी बच्चों के द्वारा राम और रामायण से संबंधित झांकियां निकाली गई. पूरे जिले में दीपोत्सव की तैयारी की गई है. 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अयोध्या में स्थापित हुए हैं. इस दिन को हर कोई यादगार बनाने में जुटा हुआ है. लोग खास पूजा अर्चना कर रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान विधायक रेणुका सिंह भी हरचौका पहुंची. यहां पहुंचकर विधायक ने भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना कर रामजी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सभी से दीप जलाने की अपील की. स्थानीय लोग भी दीपोत्सव को लेकर खास उत्साहित नजर आए.

बिलासपुर में अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किए राम के दर्शन
रामोत्सव पर रामनामी समाज ने सीएम विष्णुदेव साय को पहनाया मोर मुकुट
राम मंदिर के कपाट खुलते ही साध्वी ऋतंभरा-उमा भारती के आंखों से छलके आंसू, नहीं आ सके आडवाणी और मनोहर जोशी

हरचौका में रामोत्सव पर उमड़ा रामभक्तों का सैलाब

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में रामलला के मूर्ति की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इस मौके पर पूरे देश में रामोत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई राम के रंग में रंगा हुआ है. रामजी के ननिहाल में भी रामोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर मंदिर में खास आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ के भरतपुर विकासखंड के सीतामढ़ी हरचौका में भी रामभक्तों की भीड़ मची हुई है. हरचौका पूरी तरह से राममय हो चुका है.

रेणुका सिंह ने की पूजा अर्चना: शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सीतामढ़ी हरचौका आए थे. ये स्थान भगवान राम के छत्तीसगढ़ प्रवेश का प्रथम पड़ाव था. इसका प्रमाण आज भी यहां के शिलाओ में मिलता है. यहां के शिलाओं में बने कक्षाओं और स्थापित शिवलिंग इसके साक्षात प्रमाण हैं. हरचौका जहां भगवान राम जी वनवास काल के दौरान आए थे, यहां उनके द्वारा ही शिवलिंग की स्थापना की गई थी. आज रामोत्सव का असर यहां भी देखने को मिला. आम से लेकर खास व्यक्ति तक यहां पहुंचे. विधायक रेणुका सिंह भी यहां पहुंची और रामजीकी पूजा अर्चना की.

जीत के बाद पहली बार पहुंची विधायक: जिले के स्कूलों में भी बच्चों के द्वारा राम और रामायण से संबंधित झांकियां निकाली गई. पूरे जिले में दीपोत्सव की तैयारी की गई है. 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अयोध्या में स्थापित हुए हैं. इस दिन को हर कोई यादगार बनाने में जुटा हुआ है. लोग खास पूजा अर्चना कर रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान विधायक रेणुका सिंह भी हरचौका पहुंची. यहां पहुंचकर विधायक ने भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना कर रामजी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सभी से दीप जलाने की अपील की. स्थानीय लोग भी दीपोत्सव को लेकर खास उत्साहित नजर आए.

बिलासपुर में अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किए राम के दर्शन
रामोत्सव पर रामनामी समाज ने सीएम विष्णुदेव साय को पहनाया मोर मुकुट
राम मंदिर के कपाट खुलते ही साध्वी ऋतंभरा-उमा भारती के आंखों से छलके आंसू, नहीं आ सके आडवाणी और मनोहर जोशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.