मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरिया और एमसीबी जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिला खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा और खनिज इंस्पेक्टर आदित्य मानकर के नेतृत्व में गठित टीम ने चैनपुर के चीउटीमार क्षेत्र में 10 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए अवैध रेत परिवहन पर शिकंजा कसा. इस कार्रवाई में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम भी शामिल रही.
अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग का बड़ा एक्शन: जब्त की गई सभी गाड़ियों को थानों में रखा गया है. इन पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दयानंद तिग्गा ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले की खनिज संपदा का संरक्षण करना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. वाहन मालिकों पर नियमानुसार आर्थिक दंड वसूला जाएगा.
हम जिले में अवैध खनन को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह कार्रवाई केवल शुरुआत है, और भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी ताकि खनिज संपदा का उचित संरक्षण किया जा सके.- दयानंद तिग्गा, जिला खनिज अधिकारी
बैकुंठपुर में गिट्टी और रेत से भरी गाड़ियों पर कार्रवाई: जिला कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने पटना और बैकुण्ठपुर में भी कार्रवाई तेज की. टीम ने चार और गाड़ियों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा. इनमें से गाड़ी नंबर सीजी 15ए 8881, सीजी 15 एसी 2042, सीजी 04 जेडी 8830 में गिट्टी का और गाड़ी नंबर सीजी 16 सीएच 4388 में रेत का अवैध परिवहन हो रहा था.