मंदसौर: लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने सोमवार को मंदसौर के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल पर आरोप था कि उसने कागजी कार्रवाई के एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रु की घूस मांगी थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने हेड कांस्टेबल की शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से की. शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाकर थाने में घूस लेते कांस्टेबल को ट्रैप किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भानपुरा थाने में 22 नवंबर को एक रिटायर्ड फौजी श्रवण कुमार ने जमीन विवाद में तूफान सिंह, ईश्वर सिंह और मांगीलाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था. इस केस में तूफान सिंह और ईश्वर सिंह को जमानत देने की कागजी कार्रवाई के ऐवज में हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान उनके परिजन से लगातार 15 हजार रु की डिमांड कर रहा था. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत तूफान सिंह के भाई पप्पू सिंह ने उज्जैन एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, जिसके बाद डीएसपी सुनील तालान की टीम ने सोमवार को भानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने की योजना बनाई.
बीते 15 दिनों में दूसरी बार रिश्वतखोर के खिलाफ लोकायुक्त का प्रहार
शिकायत कर्ता पप्पू सिंह ने बताया, " मेरे भाई के खिलाफ भानपुरा थाना में FIR दर्ज हुई थी. जिसमें जमानत देने की लिखापढ़ी के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग की जा रही थीं. इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त से की थी." वहीं डीएसपी सुनील तालान, लोकायुक्त उज्जैन ने कहा, " शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि होने के बाद भानपुरा थाना परिसर में ही हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है."
- ये तो गजब है! MP में अफसर अब चेक से लेते हैं रिश्वत, CMO सहित 3 गिरफ्तार
- "खेत का सीमांकन कराना है तो 40 हजार देने पड़ेंगे", पटवारी के मंसूबों पर फिरा पानी
आपको बता दें कि मंदसौर जिले में बीते 15 दिनों के अंदर रिश्वत मामले में लोकायुक्त की ये दूसरी कार्रवाई की गई है.