ETV Bharat / state

पियक्कड़ गुरुजी! नशे में स्कूल आता है टीचर, बोला-'मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, पैसे देकर करा लूंगा ट्रांसफर'

Mandla Sharabi Teacher: मंडला जिले में शिक्षा के स्तर की हालत बद से बदतर होती जा रही है. बरबसपुर के सरकारी स्कूल में टीचर रोजाना शराब के नशे में स्कूल आता है. जब ग्रामीणों द्वारा उन्हें शराब पीने से मना किया जाता है तो वह रौब दिखाते हुए कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरी ऊपर तक पहचान है.

Mandla Sharabi Teacher
शराब के नशे में स्कूल आता है टीचर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:32 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:17 AM IST

शराब के नशे में स्कूल आता है टीचर

मंडला। जिले के बिछिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला बरबसपुर में पदस्थ शिक्षक अनिल सैयाम जो BLO (बूध लेवल ऑफिसर) के पद पर भी हैं, हमेशा शराब पीकर स्कूल आते हैं. कई बार ग्रामीणों ने भी शिक्षक अनिल सैयाम को समझाइश देने की कोशिश की कि शराब के नशे में स्कूल जाकर बच्चों को न पढ़ाएं, इसका बच्चों पर गलत असर पड़ेगा. पर शिक्षक को तो बच्चों के भविष्य से कोई लेना देना ही नहीं है. ऐसे शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार मय होने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन इससे इनको कोई भी फर्क नहीं पड़ता.

पैसे देकर ट्रांसफर करा लूंगा

शिक्षक अनिल सैयाम का कहना है कि ''कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मेरी सेटिंग AC कार्यालय में है. क्या होगा पैसे देकर ट्रांसफर करा लूंगा.'' अब सवाल ये उठता है कि ऐसे शराबी शिक्षकों पर किसका हाथ है, जो इतनी हिम्मत से ऐसे कृत को अंजाम दे रहे हैं और शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करने से बाज नहीं आ रहे. जब मीडियाकर्मी ने शराबी शिक्षक अनिल सैयाम से बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया कर्मी से हाथपाई करने पर उतारू हो गया.

Also Read:

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

Betul Sharabi Teacher खबर का असर, नशेड़ी टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, स्कूल से पहले पहुंचता था ठेके पर

Mandla Drunk Teacher Video: 'थोड़ी सी जो पीली है...' नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे गुरुजी, क्लास में फैलाई गंदगी

बिछिया विकास खंड के अंतर्गत पहले भी ऐसे कई कांड शिक्षकों द्वारा किया जा चुके हैं और उन पर विभाग ने कार्यवाहियां भी की. फिर भी शिक्षकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. प्राथमिक शाला बरबसपुर में पदस्थ शिक्षक अनिल सैयाम BLO के पद पर भी है जो हमेशा नशे की हालत में रहता है. अभी लोकसभा चुनाव सिर पर है, इस मामले पर चुनाव आयोग को भी संज्ञान मे लेकर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसे शराबी BLO की वजह से चुनाव प्रकिया पर कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

शराब के नशे में स्कूल आता है टीचर

मंडला। जिले के बिछिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला बरबसपुर में पदस्थ शिक्षक अनिल सैयाम जो BLO (बूध लेवल ऑफिसर) के पद पर भी हैं, हमेशा शराब पीकर स्कूल आते हैं. कई बार ग्रामीणों ने भी शिक्षक अनिल सैयाम को समझाइश देने की कोशिश की कि शराब के नशे में स्कूल जाकर बच्चों को न पढ़ाएं, इसका बच्चों पर गलत असर पड़ेगा. पर शिक्षक को तो बच्चों के भविष्य से कोई लेना देना ही नहीं है. ऐसे शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार मय होने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन इससे इनको कोई भी फर्क नहीं पड़ता.

पैसे देकर ट्रांसफर करा लूंगा

शिक्षक अनिल सैयाम का कहना है कि ''कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मेरी सेटिंग AC कार्यालय में है. क्या होगा पैसे देकर ट्रांसफर करा लूंगा.'' अब सवाल ये उठता है कि ऐसे शराबी शिक्षकों पर किसका हाथ है, जो इतनी हिम्मत से ऐसे कृत को अंजाम दे रहे हैं और शिक्षा के मंदिर को अपवित्र करने से बाज नहीं आ रहे. जब मीडियाकर्मी ने शराबी शिक्षक अनिल सैयाम से बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया कर्मी से हाथपाई करने पर उतारू हो गया.

Also Read:

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

Betul Sharabi Teacher खबर का असर, नशेड़ी टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, स्कूल से पहले पहुंचता था ठेके पर

Mandla Drunk Teacher Video: 'थोड़ी सी जो पीली है...' नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे गुरुजी, क्लास में फैलाई गंदगी

बिछिया विकास खंड के अंतर्गत पहले भी ऐसे कई कांड शिक्षकों द्वारा किया जा चुके हैं और उन पर विभाग ने कार्यवाहियां भी की. फिर भी शिक्षकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. प्राथमिक शाला बरबसपुर में पदस्थ शिक्षक अनिल सैयाम BLO के पद पर भी है जो हमेशा नशे की हालत में रहता है. अभी लोकसभा चुनाव सिर पर है, इस मामले पर चुनाव आयोग को भी संज्ञान मे लेकर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसे शराबी BLO की वजह से चुनाव प्रकिया पर कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

Last Updated : Mar 13, 2024, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.