ETV Bharat / state

मंडला में जन्माष्टमी पर कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को दी बड़ी सौगात, बोलीं- खोले जाएंगे गीता संग्रहालय - Mandla Janamashtami Celebration - MANDLA JANAMASHTAMI CELEBRATION

मंडला के बम्हनी बंजर के सरस्वती स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण लीला का मंचन किया गया. स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुईं कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने स्कूली बच्चों को बड़ा उपहार दिया.

MANDLA SARASWATI SCHOOL JANMASHTAMI
बम्हनी बंजर के सरस्वती स्कूल में कृष्ण लीलाओं का किया गया मंचन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 2:26 PM IST

मंडला: जिले सहित पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. हर तरफ कान्हा की भक्ति में रंगे श्रद्धालु नजर आ रहे थे. वहीं चारों ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियां बिखरी हुईं थी. इसी कड़ी में मंडला के बम्हनी बंजर के सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का ओयजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कृष्ण लीलाओं का मंचन किया. वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने बच्चों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों को देखा और प्रदेश सहित मंडला वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकानाएं दी.

कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने बच्चों को दी बड़ी सौगात (ETV Bharat)

लोगों के झाकियां देखने का आग्रह किया

बम्हनी बंजर के सरस्वती स्कूल में जन्माष्टमी पर आयजोत कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरस्वती स्कूल के बच्चों के लिए कैंप्यूटर की व्यवस्था कराने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज का समय कंप्यूटर का समय है. हमारे भैया बहनें कंप्यूटर चलाएंगे तो उनका भविष्य बेहतर होगा. वहीं मडला की जनता से जन्माष्टमी के मौके पर बनी झांकियों को देखने का आग्रह किया.

यहां पढ़ें...

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पर चढ़ा कृष्ण भक्ति का रंग, भक्तों के साथ भजनों पर झूमे

100 करोड़ के आभूषणों में गोपालजी को देखकर मंत्रमुग्ध हुए सिंधिया, UPS के विरोध पर दिया करारा जवाब

जिलों में खोला जाएगा गीता संग्रहालय

कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने सरस्वती स्कूल में बनी झांकी का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने जन्माष्टमी पर हर जिले में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. वहीं जन्माष्टमी को लेकर मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन मंडला के सहयोग से कराए जा रहे 3 दिवसीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए जनता से आव्हन किया. मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने कहा, " प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में गीता का एक संग्रहालय खोला जाएगा."

मंडला: जिले सहित पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. हर तरफ कान्हा की भक्ति में रंगे श्रद्धालु नजर आ रहे थे. वहीं चारों ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियां बिखरी हुईं थी. इसी कड़ी में मंडला के बम्हनी बंजर के सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का ओयजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कृष्ण लीलाओं का मंचन किया. वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने बच्चों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों को देखा और प्रदेश सहित मंडला वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकानाएं दी.

कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने बच्चों को दी बड़ी सौगात (ETV Bharat)

लोगों के झाकियां देखने का आग्रह किया

बम्हनी बंजर के सरस्वती स्कूल में जन्माष्टमी पर आयजोत कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरस्वती स्कूल के बच्चों के लिए कैंप्यूटर की व्यवस्था कराने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज का समय कंप्यूटर का समय है. हमारे भैया बहनें कंप्यूटर चलाएंगे तो उनका भविष्य बेहतर होगा. वहीं मडला की जनता से जन्माष्टमी के मौके पर बनी झांकियों को देखने का आग्रह किया.

यहां पढ़ें...

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पर चढ़ा कृष्ण भक्ति का रंग, भक्तों के साथ भजनों पर झूमे

100 करोड़ के आभूषणों में गोपालजी को देखकर मंत्रमुग्ध हुए सिंधिया, UPS के विरोध पर दिया करारा जवाब

जिलों में खोला जाएगा गीता संग्रहालय

कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने सरस्वती स्कूल में बनी झांकी का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने जन्माष्टमी पर हर जिले में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. वहीं जन्माष्टमी को लेकर मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन मंडला के सहयोग से कराए जा रहे 3 दिवसीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए जनता से आव्हन किया. मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने कहा, " प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में गीता का एक संग्रहालय खोला जाएगा."

Last Updated : Aug 27, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.