मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में सीआरपीएफ द्वारा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी के तहत सीआरपीएफ की 148वीं बटालियन के कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणि के दिशा निर्देश पर बीजेपी कार्यालय के आसपास और बटालियन परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई. इस कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ स्थानीय विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके पहुंचीं. उन्होंने भी सड़क पर झाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया.
कैबिनेट मंत्री स्वच्छता कार्यक्रम में हुईं शामिल
पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में "स्वच्छता ही सेवा" सप्ताह मनाया जा रहा है. यह अभियान 14 सिंतबर से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा. मंत्री उइके ने कहा कि शनिवार को सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में हम लोगों ने भाग लिया है. हमारे नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया है." वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिला मोर्चा की सदस्यों और भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया है.
यहां पढ़ें... संपतिया उइके ने किया बाबा महाकाल का दर्शन, मंदिर प्रशासन ने किया सम्मानित, मंत्री ने की विशेष अपील मध्य प्रदेश में सफाई की बात पर याद आए सलमान खान, जानिए कैसे लगेगा स्वच्छता का शतक |
इन लोगों ने कार्यक्रम में लिया भाग
सीआरपीएफ द्वारा साफ किए गए कैंपस को लेकर मंत्री जी ने सीआरपीएफ के जवानों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने ढोल ग्यारस के शुभ अवसर पर देश व प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी. बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ने कहा कि "हमारे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने को लेकर सीआरपीएफ के माध्यम से लगातार अपने सभी कैंप क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने का काम किया जा रहा है." इस कार्यक्रम में पीएचई विभाग की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, शशि पटेल, अनीता तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा, सहायक कमांडेंट राम राजेश, सूबेदार मेजर डीएन पटेल, सहित 148 वीं बटालियन के जवान उपस्थित रहे.