ETV Bharat / state

अठखेलियां करता बाघ जब तालाब से बाहर निकाल लाया ये चीज, जैसे दे रहा हो एक संदेश - Kanha national park Video

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 7:26 AM IST

अपने टाइगर्स के लिए देश ही नहीं दुनिया में मशहूर कान्हा टाइगर रिजर्व से एक और मनमोहक वीडियो सामने आया है. बुधवार को टाइगर रिजर्व में एक टाइगर ने अठखेलियां करते हुए जो किया, वो देख पर्यटक रोमांचित हो उठे.

KANHA NATIONAL PARK VIDEO
अठखेलियां करता बाघ जब तालाब से बाहर निकाल लाया ये चीज (Screen Grab)

मंडला. मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टाइगर तालब में पड़ी पेड़ की डगाल को बाहर निकालने की कोशिश करता है. वह तालाब में गिरी हुई एक पेड़ की डगाल को अपने मुंह में दबाकर बाहर निकालता है. माने जल संवर्धन और स्वच्छता का संदेश दे रहा हो.

अठखेलियां करता बाघ जब तालाब से बाहर निकाल लाया ये चीज (Video credit -Ramkumar Yadav)

जैसे दे रहा हो स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश

इस रोमांचक दृश्य को कुछ पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीख देता है कि जल इंसानों के साथ-साथ जानवरों के अस्तित्व के लिए भी कितना जरूरी है. ऐसे में हेमें अपने जल स्त्रोतों को हमेश स्वच्छ बनाए रखने के साथ जल संरक्षण भी करना चाहिए. बता दें कि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में 5 जून से 16 जून जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में तालाब, तलैया, कुंआ, बावड़ी सहित अन्य जल स्त्रोतों की साफ सफाई की जा रही है.

Read more -

बारिश में नहाने लगे बेबी टाइगर, बाघिन के साथ शावकों की मस्ती देख खुश हो जाएगा दिल

कान्हा टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट्स की भरमार

बता दें कि कान्हा टाइगर रिजर्व में इन दिनों टूरिस्ट्स की जबर्दस्त भीड़ है. दरअसल, गर्मी के मौसम यहां बाघों का आसानी से दीदार हो जाता है. वहीं प्री मॉनसून बारिश से यहां तापमान के काफी गिरावट भी देखी गई है. ऐसे में लोग दोस्तों और परिवार को साथ यहां बाघों का दीदार करने के साथ-साथ शांति और सुकून के पल बिताने भी आते हैं. बता दें कि मॉनसून आने के बाद जुलाई के महीने में टाइगर रिजर्व के कोर जोन को तीन महीने के लिए बंद कर दिया जाता है.

मंडला. मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टाइगर तालब में पड़ी पेड़ की डगाल को बाहर निकालने की कोशिश करता है. वह तालाब में गिरी हुई एक पेड़ की डगाल को अपने मुंह में दबाकर बाहर निकालता है. माने जल संवर्धन और स्वच्छता का संदेश दे रहा हो.

अठखेलियां करता बाघ जब तालाब से बाहर निकाल लाया ये चीज (Video credit -Ramkumar Yadav)

जैसे दे रहा हो स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश

इस रोमांचक दृश्य को कुछ पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीख देता है कि जल इंसानों के साथ-साथ जानवरों के अस्तित्व के लिए भी कितना जरूरी है. ऐसे में हेमें अपने जल स्त्रोतों को हमेश स्वच्छ बनाए रखने के साथ जल संरक्षण भी करना चाहिए. बता दें कि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में 5 जून से 16 जून जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में तालाब, तलैया, कुंआ, बावड़ी सहित अन्य जल स्त्रोतों की साफ सफाई की जा रही है.

Read more -

बारिश में नहाने लगे बेबी टाइगर, बाघिन के साथ शावकों की मस्ती देख खुश हो जाएगा दिल

कान्हा टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट्स की भरमार

बता दें कि कान्हा टाइगर रिजर्व में इन दिनों टूरिस्ट्स की जबर्दस्त भीड़ है. दरअसल, गर्मी के मौसम यहां बाघों का आसानी से दीदार हो जाता है. वहीं प्री मॉनसून बारिश से यहां तापमान के काफी गिरावट भी देखी गई है. ऐसे में लोग दोस्तों और परिवार को साथ यहां बाघों का दीदार करने के साथ-साथ शांति और सुकून के पल बिताने भी आते हैं. बता दें कि मॉनसून आने के बाद जुलाई के महीने में टाइगर रिजर्व के कोर जोन को तीन महीने के लिए बंद कर दिया जाता है.

Last Updated : Jun 13, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.