मंडला : मंडला जिले में अवैध शराब की तस्करी व्यापक स्तर पर हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को सूचना दी कि बायपास से गुजरने वाली लग्जरी कारों में अवैध शराब भरी है. इसके बाद पुलिस ने बायपास पर चेकिंग के दौरान 3 बाइक और एक लग्जरी कार से 62 पेटी अवैध शराब बरामद की. ये अवैध शराब मंडला और आसपास के क्षेत्रों में बेची जानी थी.
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को दी सूचना
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध गाड़ी की सूचना प्रशासन को दी थी. इसके बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. शराब पकड़वाने में मंडला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले, नगर अध्यक्ष रजनीश रंजन, आशु जैन, विवेक दुबे के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिक निभाई. इस बारे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी का कहना है "अवैध गतिविधियों के खिलाफ कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबद्ध है." उन्होंने प्रशासन से इस मामले में शामिल तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
- छतरपुर में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा, टंकियां पलटी तो बहने लगा 'नाला'
- रतलाम में पकड़ी गई एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेताओं ने आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण शराब तस्करी बढ़ रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अवैध शराब के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना चाहिए. कांग्रेस ने सभी लोगों से अपील की है कि अवैध शराब की मुहिम में साथ दें. वहीं, पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार चल रही है. पूरे जिले को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने की कोशिश की जा रही है. कोतवाली टीआई सफीक खान का कहना है "तस्करी के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है."