ETV Bharat / state

मंडला में उफान पर नर्मदा नदी, रामनगर पुल डूबा, कई मार्ग हुए बंद, हाईअलर्ट पर SDRF - Mandla Heavy Rain

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 2:05 PM IST

मंडला में नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. कई पुल डूब गये हैं और कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. पूरे जिले में औसतन 57.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले SDRF की टीम सुरक्षा उपकरण के साथ तैनात है.

Mandla Bridges Overflow
मंडला में उफान पर नर्मदा नदी रामनगर पुल डूबा (Etv Bharat)

मंडला। मंडला जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक 99.6 मिमी बारिश बिछिया तहसील में हुई है. वहीं जिले भर में औसतन 57.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. मंडला में नर्मदा नदी का रपटा (छोटा पुल), रामनगर पुल सहित अनेक पुल डूब गए हैं, जिससे कई मार्गों में आवागमन रोक दिया गया है.

मंडला में उफान पर नर्मदा नदी (ETV Bharat)

नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़

मंडला में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ कर 435.80 मीटर अधिक हो गया है, जिससे नर्मदा नदी का रपटा (छोटा पुल) डूब गया है. रामनगर में भी नर्मदा पुल के ऊपर अधिक पानी होने की वजह से मार्ग प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी प्रकार जैजम नाला में पानी अधिक होने से सिझोरा-राजो मार्ग बंद हो गया है. साथ ही चाबी झंडा टोला मार्ग की पुलिया डूबने से यह मार्ग भी बंद है.

होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंड नरेश साहू ने बताया कि "कल रात में मंडला और डिंडोरी जिले में काफी बारिश हुई है. इससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है. मंडला में रपटा पुल के करीब ढाई फिट ऊपर से पानी जा रहा है, रामनगर पुल भी डूबा हुआ है. चाबी, बम्हनी के पास के पुल भी डूबे हुए हैं. रपटा घाट के दोनों ओर हमारी टीम लगी हुई है."

बाढ़ बारिश से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें:

सिवनी में 50 गांवों को जोड़ने वाला पुल डूबा, जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण

भारी बारिश से होगी अगस्त की शुरुआत, पूर्वी मध्यप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, जानें बाकी शहरों का हाल

छलकने को तैयार केरवा और भदभदा डैम, कभी भी फुल हो सकता है बड़ा तालाब, अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जिले के टिकरिया, निवास, घुघरी, बिछिया, नैनपुर, बम्हनी थानों में हमारी SDRF टीम सुरक्षा उपकरण के साथ तैनात है. यदि इस टीम को रेस्क्यू में परेशानी आती है तो रिज़र्व में हमारे पास SDRF की टीम में 10 जवान हैं. इसके अतिरिक्त होगार्ड के 20 जवानों को रिज़र्व में रखा हुआ है.

मंडला। मंडला जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक 99.6 मिमी बारिश बिछिया तहसील में हुई है. वहीं जिले भर में औसतन 57.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. मंडला में नर्मदा नदी का रपटा (छोटा पुल), रामनगर पुल सहित अनेक पुल डूब गए हैं, जिससे कई मार्गों में आवागमन रोक दिया गया है.

मंडला में उफान पर नर्मदा नदी (ETV Bharat)

नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़

मंडला में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ कर 435.80 मीटर अधिक हो गया है, जिससे नर्मदा नदी का रपटा (छोटा पुल) डूब गया है. रामनगर में भी नर्मदा पुल के ऊपर अधिक पानी होने की वजह से मार्ग प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी प्रकार जैजम नाला में पानी अधिक होने से सिझोरा-राजो मार्ग बंद हो गया है. साथ ही चाबी झंडा टोला मार्ग की पुलिया डूबने से यह मार्ग भी बंद है.

होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंड नरेश साहू ने बताया कि "कल रात में मंडला और डिंडोरी जिले में काफी बारिश हुई है. इससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है. मंडला में रपटा पुल के करीब ढाई फिट ऊपर से पानी जा रहा है, रामनगर पुल भी डूबा हुआ है. चाबी, बम्हनी के पास के पुल भी डूबे हुए हैं. रपटा घाट के दोनों ओर हमारी टीम लगी हुई है."

बाढ़ बारिश से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें:

सिवनी में 50 गांवों को जोड़ने वाला पुल डूबा, जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण

भारी बारिश से होगी अगस्त की शुरुआत, पूर्वी मध्यप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट, जानें बाकी शहरों का हाल

छलकने को तैयार केरवा और भदभदा डैम, कभी भी फुल हो सकता है बड़ा तालाब, अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जिले के टिकरिया, निवास, घुघरी, बिछिया, नैनपुर, बम्हनी थानों में हमारी SDRF टीम सुरक्षा उपकरण के साथ तैनात है. यदि इस टीम को रेस्क्यू में परेशानी आती है तो रिज़र्व में हमारे पास SDRF की टीम में 10 जवान हैं. इसके अतिरिक्त होगार्ड के 20 जवानों को रिज़र्व में रखा हुआ है.

Last Updated : Aug 2, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.