ETV Bharat / state

मंडला में सीएम की सभा में डैम प्रभावित ग्रामीणों ने दी चेतावनी, विस्थापन नहीं किया तो चुनाव का बहिष्कार - mandla cm rally villagers warning - MANDLA CM RALLY VILLAGERS WARNING

मंडला लोकसभा क्षेत्र के बिरसा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. डैम प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उनका विस्थापन नहीं किया जा रहा है. डैम बनने के कारण उनकी जमीन डूब चुकी है. आवागमन का रास्ता भी डूब गया है.

mandla Dam affected villagers warned CM rally
मंडला में सीएम की सभा में विरसा के डैम प्रभावित ग्रामीणों ने दी चेतावनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 1:11 PM IST

मंडला में सीएम ने सभा में डैम प्रभावित को दिया आश्वासन

मंडला। जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करंजिया के ग्राम बिरसा में हालोन परियोजना के तहत डैम बन रहा है. बिरसा के ग्रामीण विस्थापन की मांग लगातार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मुख्य्मंत्री डॉ.मोहन यादव की सभा हुई. इस सभा में बिरसा के ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी. ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी. सभा में बिरसा से बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची.

सीएम ने मंच से दिया ग्रामीणों को आश्वासन

ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मंच से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया. जल्द ही बिरसा के ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान किया जाएगा. मंच पर उपस्थित मंडला लोकसभा सीट के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिरसा के लोगों को जल्द ही विस्थापित किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय पिछली बार भी ऐसा ही आश्वासन दिया गया था. लेकिन मांग आज तक पूरी नहीं हुई. उस समय भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था.

ये खबरें भी पढ़ें....

मंडला के बिरसा ग्राम में ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण, जल सत्याग्रह कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे लोग

नौरादेही अभ्यारण्य के विस्थापन को लेकर दिग्विजय सिंह ने लिखा CM को पत्र, विशेष पुनर्वास नीति बनाए जाने की मांग

पहले विस्थापन करो, फिर करेंगे मतदान

ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमें विस्थापित कीजिए. फिर लोकसभा चुनाव मे वोट डालेंगे. नहीं तो हम सभी ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव मे श्मशान भूमि तक नहीं है और जो थी वो डूब में चली गई. आवागमन के लिए मुख्य मार्ग भी डैम के पानी मे डूब चुका है. ग्रामीणों को आने जाने मे काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से मुख्यमंत्री को बिरसा गांव की परेशानियों से अवगत कराया तो सीएम ने अपने भाषण के दौरान सभा में मौजूद ग्रामीणो को भरोसा दिया कि जैसा आप चाहेंगे वैसा होगा. सभी को मुआवजा दिया जाएगा और पूर्ण विस्थापन किया जाएगा.

मंडला में सीएम ने सभा में डैम प्रभावित को दिया आश्वासन

मंडला। जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करंजिया के ग्राम बिरसा में हालोन परियोजना के तहत डैम बन रहा है. बिरसा के ग्रामीण विस्थापन की मांग लगातार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मुख्य्मंत्री डॉ.मोहन यादव की सभा हुई. इस सभा में बिरसा के ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी. ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी. सभा में बिरसा से बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची.

सीएम ने मंच से दिया ग्रामीणों को आश्वासन

ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मंच से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया. जल्द ही बिरसा के ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान किया जाएगा. मंच पर उपस्थित मंडला लोकसभा सीट के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिरसा के लोगों को जल्द ही विस्थापित किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय पिछली बार भी ऐसा ही आश्वासन दिया गया था. लेकिन मांग आज तक पूरी नहीं हुई. उस समय भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था.

ये खबरें भी पढ़ें....

मंडला के बिरसा ग्राम में ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण, जल सत्याग्रह कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे लोग

नौरादेही अभ्यारण्य के विस्थापन को लेकर दिग्विजय सिंह ने लिखा CM को पत्र, विशेष पुनर्वास नीति बनाए जाने की मांग

पहले विस्थापन करो, फिर करेंगे मतदान

ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमें विस्थापित कीजिए. फिर लोकसभा चुनाव मे वोट डालेंगे. नहीं तो हम सभी ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव मे श्मशान भूमि तक नहीं है और जो थी वो डूब में चली गई. आवागमन के लिए मुख्य मार्ग भी डैम के पानी मे डूब चुका है. ग्रामीणों को आने जाने मे काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से मुख्यमंत्री को बिरसा गांव की परेशानियों से अवगत कराया तो सीएम ने अपने भाषण के दौरान सभा में मौजूद ग्रामीणो को भरोसा दिया कि जैसा आप चाहेंगे वैसा होगा. सभी को मुआवजा दिया जाएगा और पूर्ण विस्थापन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.