मंडला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में जनसभा की. अमित शाह ने कहा "इस चुनाव में एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की टीम है तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में कुछ परिवारों के लोग. यह जो घमंडिया गठबंधन है, इनका मकसद केवल अपने परिजनों को आगे बढ़ाने का है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी का लक्ष्य गरीब, आदिवासी, दलित समाज के हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने का है. अपने परिवार के लिए जीने वाले घमंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी और मोदीजी, इनके बीच आपको चुनाव करना है."
विपक्षी गठबंधन अपने बेटा-बेटी के लिए लड़ रहे चुनाव
घमंडिया गठबंधन कांग्रेस वाले चाहते हैं "उनके बेटे-बेटी आगे बढ़ें. ममता बनर्जी अपने बेटे को भतीजे को मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं. शरद पवार अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. मुझे बताओ जो लोग अपने बेटे-बेटी, भतीजे-भतीजी के ही बारे में सोचते हैं, क्या वे कभी आपके बारे में सोच सकते हैं. कांग्रेस पार्टी कहती है धारा 370 हटाकर क्या करना था."
देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
अमित शाह ने कहा "बीते 10 साल में भारत में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा के बाहर निकलने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. मध्य प्रदेश में 95 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला है. 70 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है. 80 लाख घरों में शौचालय बनाकर बहनों को सम्मानित करने का काम किया है. 88 लाख माता बहनों को घर में गैस का सिलेंडर देकर धुएं से मुक्त घर बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. 42 लाख गरीबों को आवास दिया और ढेर सारे गरीब कल्याण के काम किए."
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
"देश के 70 करोड़ 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त में नरेंद्र मोदी दे रहे हैं. कांग्रेस ने 55 साल तक देश पर शासन किया लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया. मैं पूछना चाहता हूं राहुल बाबा को. आपने कभी इस देश की राष्ट्रपति पद पर गरीब, आदिवासी, बेटे या बेटी को बिठाया क्या, नहीं बिठाया. लेकिन मोदीजी ने उड़ीसा की गरीब आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. अटल जी की सरकार ने जनजाति कल्याण मंत्रालय बनाने का काम किया. मोदीजी ने बिरसा मुंडा जयंती पर आदिवासी गौरव दिन मनाने की शुरुआत की."
ALSO READ: कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास, नारे से लेकर नेता और नीतियों तक आउटसोर्स के भरोसे |
मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के कामों का उल्लेख
अमित शाह ने कहा "मोदी जी ने नक्सलवाद को मध्य प्रदेश से मुक्त करने का काम किया. फग्गन सिंह ने आपके क्षेत्र के लिए ढेर सारे काम किए. नर्मदा एक्सप्रेस वे, सिवनी रेलवे लाइन, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, सिंचाई परियोजना दी. इन सभी कामों को देखें और नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दें. नरेंद्र मोदी ने विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया."