ETV Bharat / state

एग्जाम से एक दिन पहले लगाया मौत को गले, परीक्षा की जगह आज हो रहा पोस्टमार्टम - Joginder Nagar Suicide Case

12th Student Suicide in Joginder Nagar : मंडी जिले के जोगिंदर नगर में एक छात्रा ने बोर्ड एग्जाम से एक दिन पहले जान दे दी. आज छात्रा का एग्जाम होना था, लेकिन अब आज उसका पोस्टमार्टम होगा. छात्रा के पास से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मंडी पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Mandi Suicide Case
मंडी में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 11:50 AM IST

मंडी: कंपटीशन के इस दौर में पढ़ाई और सबसे आगे रहने की होड़ अब बच्चों की जिंदगी छीन रही है. एग्जाम का डर के आगे बच्चों को जान देना आसान लग रहा है. कुछ बच्चे स्कूल की पढ़ाई को इतनी ज्यादा गंभीरता से ले लेते हैं कि उसका मानसिक तनाव उन्हें आत्महत्या जैसी घटनाओं की ओर धकेल रहा है. मंडी जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां आज एक छात्रा का एग्जाम था, लेकिन एग्जाम की जगह आज उसका पोस्टमार्टम होगा. जोगिंदर नगर की एक छात्रा ने बोर्ड एग्जाम से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली.

नॉन मेडिकल की छात्रा थी मृतका

मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का 1 मार्च, शुक्रवार को अंग्रेजी का एग्जाम था. वह नॉन मेडिकल 12वीं क्लास की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि छात्रा अपनी पढ़ाई और पारिवारिक मामलों के चलते बेहद तनाव में रहती थी. जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार थी, उसका इलाज भी चल रहा था. इस बीच एग्जाम को लेकर छात्रा ने ज्यादा मानसिक तनाव ले लिया, जिसके बाद उसने परीक्षा से मात्र एक दिन पहले ही खुदकुशी कर ली.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद चौंतड़ा के भगेहड़ गांव में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो बेटी को खुदकुशी कर देख दंग रह गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को फिलहाल मामले में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव का आज जोगिंदर नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कमरे के बाहर मां चिल्लाती रही, बेटे ने कर ली खुदकुशी

मंडी: कंपटीशन के इस दौर में पढ़ाई और सबसे आगे रहने की होड़ अब बच्चों की जिंदगी छीन रही है. एग्जाम का डर के आगे बच्चों को जान देना आसान लग रहा है. कुछ बच्चे स्कूल की पढ़ाई को इतनी ज्यादा गंभीरता से ले लेते हैं कि उसका मानसिक तनाव उन्हें आत्महत्या जैसी घटनाओं की ओर धकेल रहा है. मंडी जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां आज एक छात्रा का एग्जाम था, लेकिन एग्जाम की जगह आज उसका पोस्टमार्टम होगा. जोगिंदर नगर की एक छात्रा ने बोर्ड एग्जाम से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली.

नॉन मेडिकल की छात्रा थी मृतका

मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का 1 मार्च, शुक्रवार को अंग्रेजी का एग्जाम था. वह नॉन मेडिकल 12वीं क्लास की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि छात्रा अपनी पढ़ाई और पारिवारिक मामलों के चलते बेहद तनाव में रहती थी. जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार थी, उसका इलाज भी चल रहा था. इस बीच एग्जाम को लेकर छात्रा ने ज्यादा मानसिक तनाव ले लिया, जिसके बाद उसने परीक्षा से मात्र एक दिन पहले ही खुदकुशी कर ली.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद चौंतड़ा के भगेहड़ गांव में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो बेटी को खुदकुशी कर देख दंग रह गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को फिलहाल मामले में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव का आज जोगिंदर नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कमरे के बाहर मां चिल्लाती रही, बेटे ने कर ली खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.