ETV Bharat / state

Mandi News: विश्वकर्मा चौक पर सामने की पहाड़ी से हो रही पत्थरों की बरसात, पुल पर भरा पानी - Himachal Pradesh News

Mandi News: जिला मंडी के विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई है. वहीं, चौक के साथ बना पुल पूरी तरह से पानी से भर गया है. ऐसे में पैदल चलने वालों के साथ-साथ गाड़ी चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है. पहाड़ी से मलबा गिर रहा है ऐसे में लोग जान हथेली पर रखकर गंतव्य की ओर जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi News, मंडी न्यूज
विश्वकर्मा चौक पर सामने की पहाड़ी से हो रही पत्थरों की बरसात
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:05 PM IST

मंडी में विश्वकर्मा चौक पर सामने की पहाड़ी से गिर रहे हैं पत्थर और मलबा.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बर्फबारी और बारिश का क्रम लगातार जारी है. इस बर्फबारी और बारिश से जहां जनता ने राहत की सांस ली है. वहीं, अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ना शुरू हो गई हैं. मंडी शहर के विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी ओर चौक के साथ बना पुल पूरी तरह से पानी से भर गया है जिस कारण यहां पर वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Mandi News
जान जोखिम में डालकर गंतव्य की ओर जा रहे हैं लोग.

बता दें की पिछली बरसात के दौरान विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी पूरी तरह से दरक गई थी. नगर निगम के थनेहड़ा वार्ड की इस पहाड़ी पर विभाग की ओर से डंगा तो लगा दिया गया है, लेकिन मलबा व पत्थर अभी भी पहाड़ी पर ही लटके हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से मलबे के बीच में फंसे पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं. हालांकि सड़क की मरम्मत के कार्य के चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही बंद है, लेकिन पैदल राहगीरों का आना-जाना इसी रास्ते से है. पहाड़ी से गिरते पत्थरों के बीच में राहगीर जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं.

Mandi News
पुल पर भरा पानी.

वहीं, अगर चौक पर बने पुराने पुल की बात करें तो यहां पर लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण पुल से पानी की निकासी न होने से यहां पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिस वाहन चालकों व राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दो पहिया वाहन चालक चालक तो अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने विभाग से पहाड़ी से मलबा उठाने व निकासी नालियों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है.

इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निकासी नालियां मिट्टी और गाद से बंद हो गए हैं. बंद पड़ी निकासी नालियों को जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा. पहाड़ी पर हवा में लटके पत्थरों और मिट्टी को हटाने के लिए विभाग के पास अभी फंड नहीं है. फंड की व्यवस्था होते ही यहां से पत्थरों और मिट्टी को भी हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मंडी में विश्वकर्मा चौक पर सामने की पहाड़ी से गिर रहे हैं पत्थर और मलबा.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बर्फबारी और बारिश का क्रम लगातार जारी है. इस बर्फबारी और बारिश से जहां जनता ने राहत की सांस ली है. वहीं, अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ना शुरू हो गई हैं. मंडी शहर के विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई है. वहीं, दूसरी ओर चौक के साथ बना पुल पूरी तरह से पानी से भर गया है जिस कारण यहां पर वाहन चालकों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Mandi News
जान जोखिम में डालकर गंतव्य की ओर जा रहे हैं लोग.

बता दें की पिछली बरसात के दौरान विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी पूरी तरह से दरक गई थी. नगर निगम के थनेहड़ा वार्ड की इस पहाड़ी पर विभाग की ओर से डंगा तो लगा दिया गया है, लेकिन मलबा व पत्थर अभी भी पहाड़ी पर ही लटके हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से मलबे के बीच में फंसे पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं. हालांकि सड़क की मरम्मत के कार्य के चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही बंद है, लेकिन पैदल राहगीरों का आना-जाना इसी रास्ते से है. पहाड़ी से गिरते पत्थरों के बीच में राहगीर जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं.

Mandi News
पुल पर भरा पानी.

वहीं, अगर चौक पर बने पुराने पुल की बात करें तो यहां पर लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण पुल से पानी की निकासी न होने से यहां पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिस वाहन चालकों व राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दो पहिया वाहन चालक चालक तो अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने विभाग से पहाड़ी से मलबा उठाने व निकासी नालियों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है.

इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निकासी नालियां मिट्टी और गाद से बंद हो गए हैं. बंद पड़ी निकासी नालियों को जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा. पहाड़ी पर हवा में लटके पत्थरों और मिट्टी को हटाने के लिए विभाग के पास अभी फंड नहीं है. फंड की व्यवस्था होते ही यहां से पत्थरों और मिट्टी को भी हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.