ETV Bharat / state

24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता, परिजनों ने कंगना रनौत से लगाई मदद की गुहार - Mandi Dhandev is Missing in Kuwait - MANDI DHANDEV IS MISSING IN KUWAIT

Mandi Dhandev is Missing in Kuwait: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का धनदेव कुवैत में काम करता है, जो पिछले 24 जून से कुवैत में लापता है. ऐसे में परेशान परिजनों ने मंडी सांसद कंगना रनौत से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. पढ़िए पूरी खबर...

मंडी का धनदेव कुवैत में लापता
मंडी का धनदेव कुवैत में लापता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:22 PM IST

24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता, (ETV Bharat)

मंडी: 12 जून 2024 को कुवैत में मजदूरों की आवासीय इमारत में आग लगने से कई भारतीय मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी. जिसके बाद कुवैत सरकार ने इस बिल्डिंग को खाली करवा दिया था. लेकिन इस बिल्डिंग में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का धनदेव भी रहता था, जिसका 24 जून के बाद से कुछ पता नहीं चल रहा है. ऐसे में परिजनों को किसी अनहोनी का अंदेशा सता रहा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. अपने बेटे की तलाश के लिए परिजनों ने आज मंडी सांसद कंगना रनौत से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने कंगना से केंद्र सरकार की मदद से धनदेव का पता लगाने की गुहार लगाई.

धनदेव के परिजनों ने कंगना रनौत से लगाई मदद की गुहार
धनदेव के परिजनों ने कंगना रनौत से लगाई मदद की गुहार (ETV Bharat)

मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के बडसू का रहने वाला धनदेव पिछले 16 दिनों से कुवैत में लापता है. जानकारी के अनुसार धनदेव पिछले 7 सालों से कुवैत में मोटर मैकेनिक का काम करता है और समय-समय पर घर आता जाता रहता था. 9 महीने पहले बीते साल धनदेव अपने पिता के देहांत पर घर आया था. वहीं, पिता के क्रिया कर्म के बाद वह फिर से काम करने के लिए कुवैत चला गया था. वहीं, बीते 24 जून से धनदेव से संपर्क न होने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

धनदेव के परिजनों ने कहा, "आग लगने के बाद उस बिल्डिंग को कुवैत की सरकार द्वारा खाली करवाया जा रहा था, 22 जून को धनदेव ने परिजनों को फोन कर उन्हें भारत आने के लिए टिकट भेजने की बात कही. लेकिन 24 जून को धनदेव ने फिर से परिजनों को फोन कर टिकट भेजने से इनकार कर दिया और उसी दिन उसका नंबर बंद हो गया".

24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता
24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता (ETV Bharat)

धनदेव की पत्नी ने कहा, "24 जून शाम के बाद से धनदेव कोई भी संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे उनका सारा परिवार चिंता में है". माता मसरा देवी ने कहा कि पूरे परिवार का बोझ धनदेव के सिर पर ही है और कमाने वाला वही इकलौता सदस्य है. धनदेव की वापसी की उम्मीद लिए परिजनों ने सांसद कंगना रनौत से मुलाकात की और धनदेव को जल्द वापस लाने की गुहार लगाई.

धनदेव के मामा हंसराज ने कहा कि धनदेव की तलाशी के लिए वे लोग प्रशासन से लेकर सरकार तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. धनदेव के पास पासपोर्ट वीजा सहित सभी डॉक्यूमेंट्स है. कुवैत में उसके साथियों ने भी धनदेव की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. सरकार धनदेव की तलाश करने में केवल उनकी मदद कर दे, उसको घर वापस लाने का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे.

वहीं, सांसद कंगना रनौत ने धनदेव के परिजनों की समस्या सुनी और उन्होंने धनदेव का डिटेल्स मांगा. साथ ही कंगना रनौत ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह धनदेव को सकुशल वापस लाने में हरसंभव मदद करेंगी.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार ने रोक रखा है मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट", कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता, (ETV Bharat)

मंडी: 12 जून 2024 को कुवैत में मजदूरों की आवासीय इमारत में आग लगने से कई भारतीय मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी. जिसके बाद कुवैत सरकार ने इस बिल्डिंग को खाली करवा दिया था. लेकिन इस बिल्डिंग में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का धनदेव भी रहता था, जिसका 24 जून के बाद से कुछ पता नहीं चल रहा है. ऐसे में परिजनों को किसी अनहोनी का अंदेशा सता रहा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. अपने बेटे की तलाश के लिए परिजनों ने आज मंडी सांसद कंगना रनौत से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने कंगना से केंद्र सरकार की मदद से धनदेव का पता लगाने की गुहार लगाई.

धनदेव के परिजनों ने कंगना रनौत से लगाई मदद की गुहार
धनदेव के परिजनों ने कंगना रनौत से लगाई मदद की गुहार (ETV Bharat)

मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के बडसू का रहने वाला धनदेव पिछले 16 दिनों से कुवैत में लापता है. जानकारी के अनुसार धनदेव पिछले 7 सालों से कुवैत में मोटर मैकेनिक का काम करता है और समय-समय पर घर आता जाता रहता था. 9 महीने पहले बीते साल धनदेव अपने पिता के देहांत पर घर आया था. वहीं, पिता के क्रिया कर्म के बाद वह फिर से काम करने के लिए कुवैत चला गया था. वहीं, बीते 24 जून से धनदेव से संपर्क न होने के कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

धनदेव के परिजनों ने कहा, "आग लगने के बाद उस बिल्डिंग को कुवैत की सरकार द्वारा खाली करवाया जा रहा था, 22 जून को धनदेव ने परिजनों को फोन कर उन्हें भारत आने के लिए टिकट भेजने की बात कही. लेकिन 24 जून को धनदेव ने फिर से परिजनों को फोन कर टिकट भेजने से इनकार कर दिया और उसी दिन उसका नंबर बंद हो गया".

24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता
24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता (ETV Bharat)

धनदेव की पत्नी ने कहा, "24 जून शाम के बाद से धनदेव कोई भी संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे उनका सारा परिवार चिंता में है". माता मसरा देवी ने कहा कि पूरे परिवार का बोझ धनदेव के सिर पर ही है और कमाने वाला वही इकलौता सदस्य है. धनदेव की वापसी की उम्मीद लिए परिजनों ने सांसद कंगना रनौत से मुलाकात की और धनदेव को जल्द वापस लाने की गुहार लगाई.

धनदेव के मामा हंसराज ने कहा कि धनदेव की तलाशी के लिए वे लोग प्रशासन से लेकर सरकार तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. धनदेव के पास पासपोर्ट वीजा सहित सभी डॉक्यूमेंट्स है. कुवैत में उसके साथियों ने भी धनदेव की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. सरकार धनदेव की तलाश करने में केवल उनकी मदद कर दे, उसको घर वापस लाने का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे.

वहीं, सांसद कंगना रनौत ने धनदेव के परिजनों की समस्या सुनी और उन्होंने धनदेव का डिटेल्स मांगा. साथ ही कंगना रनौत ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह धनदेव को सकुशल वापस लाने में हरसंभव मदद करेंगी.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार ने रोक रखा है मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट", कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.