मंडी: ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो शहर में बीते 14 सालों से रह रहे मंडी शहर निवासी 40 वर्षीय अभिषेक अवस्थी अब विदेश में राजनीति के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के बाद अब अभिषेक ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
अभिषेक अवस्थी सिटी ऑफ़ ग्रेटर बेंडिगो परिषद के चुनावों में केनिंग्टन वॉर्ड के लिए काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे. बीते शनिवार से उन्होंने अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया. यह पहला मौका होगा जब बेंडिगो शहर के चुनाव में कोई भारतीय अपनी किस्मत आजमाएगा.
इससे पहले यहां रह रहे किसी भारतीय मूल ने यह चुनाव नहीं लड़ा. चुने जाने वाले काउंसलरों में से ही बेंडिगो शहर का मेयर चुना जाएगा. सिटी ऑफ़ ग्रेटर बेंडिगो परिषद क्षेत्रफल के लिहाज से 3015 वर्ग किमी में फैला हुआ विशाल क्षेत्र है.
सिटी ऑफ़ ग्रेटर बेंडिगो परिषद के यह चुनाव 7 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक यहां सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना अनिवार्य है इसलिए यहां चुनावी प्रक्रिया को लंबे समय तक आयोजित किया जाता है.
अभिषेक अवस्थी ने बताया "बेंडिगो शहर के केनिंग्टन वॉर्ड में 14 सालों के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला. यहां जितना भारतीय मूल के लोगों का प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिला, उससे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय लोगों ने अपना प्यार, आशीर्वाद और सहयोग दिया. अब चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और मुझे उम्मीद है कि मुझे इसमें जीत मिलेगी"
14 सालों में विभिन्न पदों पर दी सेवाएं
अभिषेक अवस्थी बीते 14 सालों से अपनी पत्नी और बेटी के साथ ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो शहर में रह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी पदों पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं. क्षेत्रीय खाद्य राहत और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और अपने काम के अलावा अभिषेक अवस्थी इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ बेंडिगो के अध्यक्ष, लॉडन कैम्पस्पे मल्टीकल्चरल सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष और लीड लॉडन मॅरे के अध्यक्ष हैं.
बीते कुछ सालों में अभिषेक कई अन्य संगठनों जैसे एएफएल विक्टोरिया, एएफएल सेंट्रल विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरियन मल्टीकल्चरल कमीशन, ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी डायरेक्टर्स, रोटरी, बेंडिगो सस्टेनेबिलिटी ग्रुप, बेंडिगो इंटरफेथ काउंसिल, ईगलहॉक कम्युनिटी हाउस, कंगारू फ़्लैट कम्युनिटी हाउस, बेंडिगो कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज़ और बेंडिगो फ़ूडशेयर के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली बोर्ड के गोदाम में लगी भीषण आग, हुए कई ब्लास्ट; देखें वीडियो