ETV Bharat / state

हिमाचल की इस लड़की ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, प्रदेश सरकार ने दी बधाई - Rama Thakur climb Mount Everest - RAMA THAKUR CLIMB MOUNT EVEREST

Rama Thakur climb Everest: 29 अप्रैल को रमा माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंची थी और उसके बाद एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की थी. 23 मई की सुबह रमा एवरेस्ट पर पहुंच गई.

रमा ठाकुर ने फतह किया माउंट एवरेस्ट
रमा ठाकुर ने फतह किया माउंट एवरेस्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 5:00 PM IST

कुल्लू: मनाली की रहने वाली रमा ठाकुर ने नेपाल में माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर भारत का नाम रोशन किया है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मनाली के नाम जुड़ गई है.

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर रमा ठाकुर
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर रमा ठाकुर (ETV Bharat)

बीते 17 सालों से पर्वतारोहण के क्षेत्र में रमा ठाकुर कई सफलताएं हासिल कर चुकीं हैं. उनकी इस उपलब्धि से अब जिला कुल्लू में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को रमा माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंची थी और उसके बाद एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की थी.

23 मई की सुबह रमा एवरेस्ट पर पहुंच गई. रमा की बहन ममता ठाकुर ने बताया कि रमा ठाकुर ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. 23 मई को सुबह करीब 4 बजे उन्हें रमा का एवरेस्ट फतह करने का संदेश मिला और अब वह बेस कैंप में वापस लौट रही है.

गौर रहे कि पर्वतारोही रमा ठाकुर पहले माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए नेपाल सरकार को रॉयल्टी के रूप में दी जाने वाली 23 लाख रुपये की राशि नहीं जुटा पाई थी. इसके लिए उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई थी.

मनाली के समाजसेवियों ने भी उसकी मदद की थी. रमा ठाकुर ने इससे पहले साल 2007 में 17,353 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक, साल 2011 में 22,280 फीट ऊंची लियो पुर्जाल को चढ़ते हुए 19,400 फीट की ऊंचाई तक पहुंची थी.

एक टीम लीडर के तौर पर साल 2019 में 20,050 फीट ऊंची युनाम पीक, साल 2021 में 13,780 फीट ऊंची चोटी खानपरी टिब्बा, साल 2022 में 19,688 फीट ऊंची चोटी देऊ टिब्बा और 2023 में 19,341 फीट ऊंची किलिमंजारो चोटी पर फतह हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से काजा पहुंची EVM मशीनें, स्ट्रांग रूम पहुंचाई गई

कुल्लू: मनाली की रहने वाली रमा ठाकुर ने नेपाल में माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर भारत का नाम रोशन किया है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मनाली के नाम जुड़ गई है.

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर रमा ठाकुर
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर रमा ठाकुर (ETV Bharat)

बीते 17 सालों से पर्वतारोहण के क्षेत्र में रमा ठाकुर कई सफलताएं हासिल कर चुकीं हैं. उनकी इस उपलब्धि से अब जिला कुल्लू में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को रमा माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंची थी और उसके बाद एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की थी.

23 मई की सुबह रमा एवरेस्ट पर पहुंच गई. रमा की बहन ममता ठाकुर ने बताया कि रमा ठाकुर ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. 23 मई को सुबह करीब 4 बजे उन्हें रमा का एवरेस्ट फतह करने का संदेश मिला और अब वह बेस कैंप में वापस लौट रही है.

गौर रहे कि पर्वतारोही रमा ठाकुर पहले माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए नेपाल सरकार को रॉयल्टी के रूप में दी जाने वाली 23 लाख रुपये की राशि नहीं जुटा पाई थी. इसके लिए उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई थी.

मनाली के समाजसेवियों ने भी उसकी मदद की थी. रमा ठाकुर ने इससे पहले साल 2007 में 17,353 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक, साल 2011 में 22,280 फीट ऊंची लियो पुर्जाल को चढ़ते हुए 19,400 फीट की ऊंचाई तक पहुंची थी.

एक टीम लीडर के तौर पर साल 2019 में 20,050 फीट ऊंची युनाम पीक, साल 2021 में 13,780 फीट ऊंची चोटी खानपरी टिब्बा, साल 2022 में 19,688 फीट ऊंची चोटी देऊ टिब्बा और 2023 में 19,341 फीट ऊंची किलिमंजारो चोटी पर फतह हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से काजा पहुंची EVM मशीनें, स्ट्रांग रूम पहुंचाई गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.