मनाली, कुल्लू (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में गुरुवार को एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई. इस दौरान साथ ही एक कार भी बस की चपेट में आ गई. कार भी बस के साथ नदी किनारे गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. हालांकि, इस सड़क दुर्घटना में कार को भारी नुकसान हुआ है.
एक गाड़ी बस के साथ नदी में गिरी, 2 को सड़क पर ही नुकसान: वहीं, अब मनाली पुलिस की टीम भी मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हैंड ब्रेक न लगी होने के कारण बस अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई. इस दौरान तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. एक गाड़ी बस के साथ नदी में गिर गई है, जबकि दो गाड़ियों को सड़क पर ही नुकसान पहुंचा है.
बाल-बाल बचा ड्राइवर: गनीमत यह रही कि इस सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है. एक कार में सिर्फ ड्राइवर सवार था, लेकिन वह भी इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गया है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सड़क दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई इसका भी पता लगाया जाएगा. अगर इसमें चालक की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.