ETV Bharat / state

नोएडा: युवक के चेहरे पर नशीला पदार्थ छिड़ककर लूटे 25 हजार, पुलिस ने दर्ज किया केस - NOIDA LOOT CASE

नोएडा सेक्टर 62 में एक व्यक्ति के चेहरे पर नशीला पदार्थ छिड़ककर 25 हजार रुपये लूट लिए गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक के चेहरे पर नशीला पदार्थ छिड़ककर लूटे 25 हजार
युवक के चेहरे पर नशीला पदार्थ छिड़ककर लूटे 25 हजार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. बेखौफ बदमाश वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर 62 से सामने आया है, जहां एक आईटी कंपनी में काम करने वाले युवक के चेहरे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने नशीला पदार्थ छिड़ककर 25 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित ने सेक्टर 58 थाने में रविवार को इसकी शिकायत दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में अभिषेक कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह सेक्टर 62 में रहते हैं. पीड़ित ने बताया कि 23 जून की सुबह साढ़े आठ बजे वह उनके घर पास स्थित एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल कर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उनके चेहरे पर एक नशीला स्प्रे छिड़क दिया. जिसकी वजह से वह अचेत होकर गिर गए. इस दौरान दोनों बदमाश उनकी जेब से 25 हजार रुपये नगद और उनकी घड़ी लेकर फरार हो गए.

साथियों ने आरोपी को बताया था मृत: प्लॉट बेचने के नाम पर महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले वांछित को अपराध शाखा गौतम बुद्धनगर और क्राइम रिस्पांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी बीते पांच साल से फरार चल रहा था. कुछ लोगों द्वारा आरोपी को मृत बता दिया गया था. वहीं, पुलिस को शुरू से ही शक था कि आरोपी ने खुद को मृत बताने की साजिश रची है. आरोपी की पहचान बिहार के गया निवासी रजनीश शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में पूर्व में प्रयागराज निवासी योगेश कुमार, सर्फाबाद निवासी पप्पू यादव, सीतापुर निवासी इश्तियाक, रामपुर निवासी इमरान और बिलाल, इकोटेक थर्ड निवासी रोहित, सेक्टर-62 निवासी लाखन सिंह और प्रतापगढ़ निवासी चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है.

चोरी का विरोध करने पर युवती को सरेबाजार पीटा: चोरी करने का विरोध करने पर युवक और उसके साथियों ने किराए पर रहने वाली युवती के साथ मारपीट की. युवती की बहन और सहेली ने जब बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की. थाना फ़ेस 1 पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. बेखौफ बदमाश वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर 62 से सामने आया है, जहां एक आईटी कंपनी में काम करने वाले युवक के चेहरे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने नशीला पदार्थ छिड़ककर 25 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित ने सेक्टर 58 थाने में रविवार को इसकी शिकायत दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में अभिषेक कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह सेक्टर 62 में रहते हैं. पीड़ित ने बताया कि 23 जून की सुबह साढ़े आठ बजे वह उनके घर पास स्थित एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल कर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उनके चेहरे पर एक नशीला स्प्रे छिड़क दिया. जिसकी वजह से वह अचेत होकर गिर गए. इस दौरान दोनों बदमाश उनकी जेब से 25 हजार रुपये नगद और उनकी घड़ी लेकर फरार हो गए.

साथियों ने आरोपी को बताया था मृत: प्लॉट बेचने के नाम पर महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले वांछित को अपराध शाखा गौतम बुद्धनगर और क्राइम रिस्पांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी बीते पांच साल से फरार चल रहा था. कुछ लोगों द्वारा आरोपी को मृत बता दिया गया था. वहीं, पुलिस को शुरू से ही शक था कि आरोपी ने खुद को मृत बताने की साजिश रची है. आरोपी की पहचान बिहार के गया निवासी रजनीश शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में पूर्व में प्रयागराज निवासी योगेश कुमार, सर्फाबाद निवासी पप्पू यादव, सीतापुर निवासी इश्तियाक, रामपुर निवासी इमरान और बिलाल, इकोटेक थर्ड निवासी रोहित, सेक्टर-62 निवासी लाखन सिंह और प्रतापगढ़ निवासी चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है.

चोरी का विरोध करने पर युवती को सरेबाजार पीटा: चोरी करने का विरोध करने पर युवक और उसके साथियों ने किराए पर रहने वाली युवती के साथ मारपीट की. युवती की बहन और सहेली ने जब बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की. थाना फ़ेस 1 पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.