ETV Bharat / state

दुर्ग में मनोकामना पूरी करने के लिए शख्स ने उठाया खौफनाक कदम - man took dangerous step in Durg - MAN TOOK DANGEROUS STEP IN DURG

दुर्ग में एक शख्स ने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए जानलेवा कदम उठाया. फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है.

MAN TOOK DANGEROUS STEP IN DURG
दुर्ग में युवक ने उठाया जानलेवा कदम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 8:13 PM IST

दुर्ग: दुर्ग जिले में एक 35 साल के शख्स ने अपनी जीभ काटकर मनोकामना पूरी करने के लिए इसे मंदिर में चढ़ा दिया. इस घटना की जानकारी के बाद शख्स को पुलिस और गांव वालों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में अंजोरा पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस जानलेवा कदम से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिला के अंजोरा चौकी का है. यहां के थनौद गांव में रहने वाले शख्स ने भगवान शिव को प्रसन्न करने और मनोकामना पूरी के लिए खौफनाक कदम उठाया. इस घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है.

शख्स की हालत गंभीर: इस पूरे मामले में घायल के छोटे भाई ने बताया कि वह हमेशा शिव भक्ति में लीन रहता था.चैत्र नवरात्रि में भी उसने पूरे 9 दिनों तक उपवास रखा था. मनोकामना पूरी करने के लिए उसने खौफनाक कदम उठाया. अब वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा है. वह मानसिक रूप से थोड़ा सा कमजोर है. कुछ साल पहले उसका इलाज भी किया गया था.

गांव वालों की मानें तो शख्स गमला बनाने का काम करता था. उसकी पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया है और उसकी दूसरी पत्नी गूंगी है. फिलहाल घायल शख्स का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस इस मामले को अंधविश्वास का मामला मान रही है. ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. दर्शकों से अपील है कि इस तरह के अंधविश्वास की हरकत को बढ़ावा न दें.

पत्नी साथ नहीं गई तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, अब जाएगा जेल
पत्नी से खाना मांगना पति को पड़ा भारी, दांतों से काट दिया गुप्तांग, पत्नी पर एफआईआर दर्ज - Balod Crime News
जगदलपुर में नवजात को मारने मां का खौफनाक कदम, चूहे के बिल में डालकर मिट्टी से ढका

दुर्ग: दुर्ग जिले में एक 35 साल के शख्स ने अपनी जीभ काटकर मनोकामना पूरी करने के लिए इसे मंदिर में चढ़ा दिया. इस घटना की जानकारी के बाद शख्स को पुलिस और गांव वालों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में अंजोरा पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस जानलेवा कदम से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिला के अंजोरा चौकी का है. यहां के थनौद गांव में रहने वाले शख्स ने भगवान शिव को प्रसन्न करने और मनोकामना पूरी के लिए खौफनाक कदम उठाया. इस घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है.

शख्स की हालत गंभीर: इस पूरे मामले में घायल के छोटे भाई ने बताया कि वह हमेशा शिव भक्ति में लीन रहता था.चैत्र नवरात्रि में भी उसने पूरे 9 दिनों तक उपवास रखा था. मनोकामना पूरी करने के लिए उसने खौफनाक कदम उठाया. अब वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा है. वह मानसिक रूप से थोड़ा सा कमजोर है. कुछ साल पहले उसका इलाज भी किया गया था.

गांव वालों की मानें तो शख्स गमला बनाने का काम करता था. उसकी पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया है और उसकी दूसरी पत्नी गूंगी है. फिलहाल घायल शख्स का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस इस मामले को अंधविश्वास का मामला मान रही है. ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. दर्शकों से अपील है कि इस तरह के अंधविश्वास की हरकत को बढ़ावा न दें.

पत्नी साथ नहीं गई तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, अब जाएगा जेल
पत्नी से खाना मांगना पति को पड़ा भारी, दांतों से काट दिया गुप्तांग, पत्नी पर एफआईआर दर्ज - Balod Crime News
जगदलपुर में नवजात को मारने मां का खौफनाक कदम, चूहे के बिल में डालकर मिट्टी से ढका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.