रोहतास: बिहार के रोहतास में अहले सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. खबर जिला मुख्यालय सासाराम से आई है, जहां नगर थाना के कुरईच में मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग से उनके जेब में हाथ डालकर जबरदस्ती 4 हजार रुपये भी लूट लिए हैं.
लूट और फिर हत्या: हत्या की इस वारदात से इलाके में जहां सनसनी फैल गई है. घटना नगर थाने इलाके के कुराईचक की है. मामले को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. मृतक के पुत्र बिशून पासवान ने बताया कि उनके पिता रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे. प्रत्येक दिन की तरह आज भी वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की और गोली मार दी.
"बाइक सवार बदमाश मेरे पिता को लूटने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी गई और पॉकेट से लगभग चार हजार रुपये भी छीन लिए गए."- बिशून पासवान, मृतक का पुत्र
प्रदेश के डीजीपी से कार्रवाई की मांग: इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमित पासवान ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, प्रदेश के डीजीपी से मांग है कि एसपी पर कार्रवाई करें.
"रोहतास में एक महीने के दौरान दर्जनो हत्याएं हो चुकी है आज अहले सुबह लाल जी पासवान की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई. प्रदेश के डीजीपी से हमारी मांग है कि एसपी पर कार्रवाई करें."- अमित पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता
नीतीश का रोहतास दौरा : बता दें कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का आगामी 2 सितंबर को रोहतास में कार्यक्रम होना तय है. जिसे लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा भी आला अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. वहीं इस घटना के एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.