सीतामढ़ी: विदेश में रहकर मजदूरी करने वाला बिहार के सीतामढ़ी का दीप लाल महतो लापता हो गया है. बीते 23 मार्च 2024 को होली पर स्वदेश लौटने को लेकर उसने कुवैत एयरपोर्ट से अपनी पत्नी और परिजनों से बात की थी, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं फोन भी स्विच ऑफ है. परिजनों ने पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के बेलाही नीलकंठ गांव का रहने वाला 50 वर्षीय दीप लाल महतो पिछले 10 वर्षों से कुवैत में रह कर दैनिक मजदूरी करता था. दीप लाल महतो ने अपने पत्नी कांति देवी से कहा था कि वह कुवैत हवाई अड्डा पर है, बस थोड़ी देर में हवाई जहाज पर चढ़ने वाला है. अब पटना पहुंचने पर बात होगी.
परिजन पटना हवाई अड्डा पर करते रहे इंतजार: दिपलाल महतो के परिजन निर्धारित समय पर पटना हवाई अड्डा मैदान में इंतजार करते रहे पर वह नहीं लौटा. परेशान परिजन उसके मोबाइल पर बार-बार फोन करते रहे, पर मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप: परिजनों का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. दीप लाल के लापता होने से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. परिजन किसी अनहोनी होने आशंका जता रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत की है, जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
लापता के पुत्र का बयान: मामले को लेकर दीप लाल महतो के पुत्र मुकेश कुमार का कहना है कि 'कुवैत से हवाई अड्डा पहुंचने पर पिता ने कहा था कि अब हवाई जहाज में चढ़ रहे हैं, पटना हवाई अड्डा हम लोग निर्धारित 6 बजे सुबह पहुंच गये. लेकिन वह नहीं पहुंचे जिसके बाद हम घर पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस को शिकायत किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.'
"कुवैत में काम करते थे. होली पर घर आ रहे बोल कर एयरपोर्ट पर चढ़े थे, लेकिन उसके बाद से कुछ पता नहीं है. मोबाइल भी ऑफ बता रहा है."- कांति देवी ,पत्नी