कानपुर: शहर में शनिवार को पुलिस जहां एक तरफ विजयादशमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में व्यस्त थी. वहीं, दूसरी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने घर की छत से अचानक भीड़ और पत्थराव कर रहा था. सूचना मिलते ही जैसे ही पुलिस मौके पर स्थिति संभालने पहुंची तो ग्वालटोली निवासी गौरव गुप्ता ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें दरोगा गौरव सोनकर, कांस्टेबल नीलांशु समेत चार लोग घायल हो गए.
पुलिस गौरव गुप्ता को पकड़ने के लिए जैसे ही उसके घर के अंदर दबिश दी तो वह छत पर चढ़ गया. चिल्लाने लगा कि अगर उसका मकान खाली नहीं कराया गया तो वह खुद को चाकू मार कर खत्म कर लेगा. वहीं, सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गौरव के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन जिस तरीके से उसने त्यौहार के दिन माहौल खराब करने का प्रयास किया है. ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
युवक ने पुलिस और भीड़ पर किया पथराव. (Video Credit; ETV Bharat) किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद: ग्वालटोली थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि गौरव गुप्ता जिस मकान में रहता है, उसका मकान मालिक बताता है. गौरव के घर पर कई लोग किराएदार के तौर पर रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से गौरव गुप्ता का अपने किराएदारों से विवाद चल रहा था. शनिवार को भी गौरव ने पहले किराएदारों से विवाद किया. इसके बाद जब लोग उसे समझाने के लिए पहुंचे तो अचानक छत से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. ऐसे में कुछ लोगों को चोट लग गई. इसके बाद जब पुलिस पहुंची तो उन पर भी पत्थर फेंके, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो भी गए. घायल पुलिस कर्मियों का शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों का दावा है कि अब क्षेत्र में पूरी तरीके से शांति और कई थानों की फोर्स भी लगा दी गई है.
पुलिस पर पथराव, मचा हड़कंप: त्योहार के माहौल के बीच शनिवार को अचानक ही कमिश्नरेट पुलिस के थानों में वायरलेस पर एक सूचना पहुंची कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव हो गया है. ऐसे में आनन-फानन हीं ग्वालटोली समेत आसपास कई अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. जब भीड़ से पुलिसकर्मियों ने जानकारी की तो पता चला कि ग्वालटोली के रहने वाले गौरव गुप्ता ने आक्रोशित होकर पथराव किया था. पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी कर ली है.
इसे भी पढ़ें-दशहरे पर बड़ा हादसा: अंबेडकरनगर में अनियंत्रित कार पलटी, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत